IPL 2025 में ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का तड़का पहले से कहीं ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस बार मुंबई इंडियंस और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अनन्या पांडे वानखेड़े स्टेडियम में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फैन्स को एक जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिलने वाला है, जिससे मुकाबले का रोमांच और बढ़ जाएगा।
IPL 2025 में सितारों का जलवा

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता में 22 मार्च को हुई थी, जहां दिशा पटानी, पंजाबी रैपर करण औजला और प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया था। इस बार वानखेड़े स्टेडियम में बॉलीवुड ब्यूटी सारा अली खान भी परफॉर्म करने वाली हैं, जिससे फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है।
पिछले सीज़न की तुलना में इस बार हर वेन्यू पर खास परफॉर्मेंस का आयोजन किया जा रहा है, जिससे IPL 2025 पहले से ज्यादा एंटरटेनिंग और ग्रैंड बन चुका है।
कब और कहां देख सकते हैं अनन्या पांडे का परफॉर्मेंस?
अनन्या पांडे का ये धमाकेदार परफॉर्मेंस 31 मार्च को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से ठीक एक घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे IST पर शुरू होगा। IPL के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस बात की घोषणा होते ही फैन्स के बीच जबरदस्त बज़ बना हुआ है।
🚨 ANANYA PANDAY WILL PERFORM AT WANKHEDE AHEAD OF MI vs KKR MATCH 🔥 🚨 pic.twitter.com/lRxfSnVIfo
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 30, 2025
MI और KKR का अब तक का प्रदर्शन
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना करना पड़ा। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से गंवाया, जबकि दूसरे मैच में शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस ने उन्हें 36 रनों से शिकस्त दी।
दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 7 विकेट से हार झेली थी। लेकिन दूसरे मैच में केकेआर ने शानदार वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि MI वानखेड़े में अपने घरेलू दर्शकों के सामने जीत की पटरी पर लौट पाती है या नहीं। लेकिन एक बात तय है – अनन्या पांडे का परफॉर्मेंस मुकाबले से पहले माहौल को पूरी तरह से गरमा देगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।