Monday, August 18

IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन अपने अंतिम पड़ाव की तरफ जा रहा है। इस सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि इस टीम ने अपने 11 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है। वहीं इस समय यह टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर भी है। इसके अलावा यह टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है। आइए GT के खिलाफ की गई सबसे बड़ी साझेदारियों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

1. विराट कोहली और विल जैक्स :-

साल 2024 के आईपीएल सीजन के 45वें मैच में आरसीबी टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और विल जैक्स ने जीत के लिए मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तब काफी शानदार पारी खेली थी। इस मामले में यह टीम अभी पहले पायदान पर आती है।

virat kohli
virat kohli

उस मैच में कोहली ने 44 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली थी, जबकि विल जैक्स ने भी 41 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे। तब आरसीबी की इस जोड़ी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए कुल 166 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके चलते हुए तब आरसीबी की टीम को उस मैच में 9 विकेट से जीत मिली थी।

2. वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल :-

इस मामले में दूसरे पायदान पर वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी का नंबर आता है। राजस्थान की टीम को आईपीएल 2025 सीजन के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस टीम के खिलाफ खेलते हुए 8 विकेट से जीत मिली थी। तब यह मैच जयपुर में खेला गया था।

MI vs RR, IPL 2025
Vaibhav Suryavanshi, Rajasthan Royals, IPL 2025/Getty Images

इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/4 का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इन रनों के जवाब में राजस्थान की टीम ने वैभव सूर्यवंशी (101) और यशस्वी जायसवाल (70) की पारियों की मदद से इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। तब इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

3. संजू सैमसन और रियान पराग :-

इस सूचि में तीसरे पायदान पर संजू सैमसन और रियान पराग की जोड़ी आती है। साल 2024 के आईपीएल सीजन के 24वें मैच में राजस्थान टीम की तरफ से संजू सैमसन (68) और रियान पराग (76) ने तब गुजरात की टीम के खिलाफ काफी शानदार अर्धशतक लगाए थे। वहीं तब उस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/3 का स्कोर बनाया था।

Sanju Samson, Rajasthan Royals, IPL
Sanju Samson, Rajasthan Royals, IPL

इस मैच में सैमसन और पराग ने तीसरे विकेट के लिए कुल 130 रनों की अहम साझेदारी की थी। लेकिन उस मैच में राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। तब गुजरात की टीम ने अपने कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट खोकर उस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।

4. विराट कोहली और

Faf du Plessis
Faf du Plessis/Getty Images

:-

इस मामले में चौथे पायदान पर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी का नंबर आता है। इस जोड़ी ने साल 2022 के आईपीएल सीजन के 67वें मैच में आरसीबी की टीम ने गुजरात की टीम को 8 विकेट से हरा दिया था। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।

 

तब इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/5 का स्कोर बनाया था। इसके बाद उस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने केवल 18.4 ओवर में अपने 2 विकेट खोकर ही उस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में आरसीबी की तरफ से कोहली (73) और डु प्लेसिस (44) ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की थी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version