Thursday, July 31

IPL Records: आईपीएल की लीग में हमेशा बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है, लेकिन इस दौरान कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से कई बार मैचों का रुख भी बदला है। इसके चलते हुए उन्होंने इस फटाफट क्रिकेट में अपने 4 ओवर के कोटे में काफी रन देकर किसी चमत्कार से कम नहीं किया है। इस बीच चलिए आज हम उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में अपने 4 ओवर कोटे में सबसे कम रन दिए हैं।

1. फिडेल एडवर्ड्स, आशीष नेहरा और युजवेंद्र चहल :-

आईपीएल के इतिहास में अपने 4 ओवर कोटे में सबसे कम रन देने के मामले में पहले पायदान पर संयुक्त रूप से फिडेल एडवर्ड्स, आशीष नेहरा और युजवेंद्र चहल का नाम आता है। साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए एडवर्ड्स ने केकेआर की टीम के खिलाफ अपने 4 ओवर में 1 मेडन सहित कुल 6 ही रन दिए थे।

Yuzvendra Chahal

इसके अलावा आशीष नेहरा ने भी उसी साल दिल्ली के लिए खेलते हुए पंजाब की टीम के खिलाफ 1 विकेट लेकर 6 ही रन दिए थे। जबकि यूजी चहल ने भी साल 2019 के सीजन में आरसीबी की टीम के लिए खेलते हुए चेन्नई की टीम के खिलाफ 1 विकेट लेकर 6 ही रन दिए थे। इस फॉर्मेट में तब इन तीनों की इकॉनमी 1.50 की रही थी।

2. राहुल शर्मा, लॉकी फर्ग्युसन और राशिद खान :-

इस मामले में राहुल शर्मा, लॉकी फर्ग्युसन और राशिद खान संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आते हैं। तब इन तीनों ही गेंदबाजों ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 7 रन ही दिए थे। साल 2009 के सीजन में पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए राहुल शर्मा ने इस कारनामे को किया था। तब उन्होंने 2 विकेट भी लिए थे।

Rashid Khan

वहीं साल 2017 के सीजन में फर्ग्युसन ने आरसीबी के खिलाफ इस कारनामे को किया था। जबकि साल 2020 के सीजन में राशिद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल किया था। तब इन सभी की इकॉनमी 1.75 की रही थी।

3. 11 गेंदबाजों ने दिए 4 ओवर में केवल 8 रन :-

IPL 2025, Mohammed Siraj/Getty Images

इस सूचि में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर कुल 11 गेंदबाज आते हैं। इन सभी ने आईपीएल के इतिहास में अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 8 ही रन दिए थे। इन सभी गेंदबाजों में मोहम्मद हफीफ (1 विकेट), मुथैया मुरलीधरन (2 विकेट), ब्रेट ली, प्रवीण कुमार, बेन हिल्फेनहाउस (2 विकेट), डेल स्टेन (2 विकेट), कर्ण शर्मा, मिचेल जॉनसन (2 विकेट), अमित मिश्रा (2 विकेट), डेरेन स्मिथ (4 विकेट) और मोहम्मद सिराज (3 विकेट) शामिल हैं। वहीं इस सभी गेंदबाजों की इकॉनमी रेट तब केवल 2 की रही थी।

4. 9 गेंदबाजों ने दिए 4 ओवर में केवल 9 रन :-

आईपीएल के इतिहास में अपने 4 ओवर कोटे में सबसे कम रन देने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर 9 गेंदबाज आते हैं। इन सभी गेंदबाजों ने अपने आईपीएल करियर में एक मैच में 4 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए थे।

Lasith Malinga, SRH vs MI/Getty Images

इन सभी गेंदबाजों में ब्रेट ली(1 विकेट), शॉन पोलक (1 विकेट), अमित सिंह (3 विकेट), हरभजन सिंह (1 विकेट), लसिथ मलिंगा (3 विकेट), अमित मिश्रा (4 विकेट), जहीर खान (2 विकेट),मुस्तफिजुर रहमान (2 विकेट), सैमुअल बद्री (4 विकेट) और इमरान ताहिर (3 विकेट) शामिल हैं। वहीं इस बीच इन सभी गेंदबाजों की इकॉनमी रेट 2.25 की रही थी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version