Monday, August 18

IPL Records: आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भले ही सदा से स्टार खिलाड़ियों से सजी रही हो, लेकिन गेंदबाजी के हर मोर्चे पर यह टीम कई बार फिसड्डी साबित हुई है। क्यूंकि कुछ मैचों में इस टीम के गेंदबाजों को बुरी तरह रन लुटाते हुए भी देखा गया है। चलिए ऐसे में आज हम ऐसे गेंदबाजों पर नजर डालते हैं जिन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च किए और अपनी टीम को मुश्किल में डाल दिया था।

1. रीस टोपली :-

आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने के मामले में पहले पायदान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टोपली का नाम आता है। इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 के सीजन में आरसीबी के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ अपने 4 ओवर में 68 रन दे दिए थे।

Reece Topley
Reece Topley

इस बीच उनको केवल एक सफलता मिली थी। तब उनकी इकॉनमी रेट 17 की रही थी। वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम ने 287/3 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में आरसीबी की टीम केवल 262/7 का स्कोर ही बना पाई थी। इसके चलते हुए तब आरसीबी की टीम इस मैच को 25 रनों से हार गई थी।

2. जोश हेजलवुड और विजयकुमार वैशाक :-

इस मामले में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और विजयकुमार वैशाक का नाम आता है। तब इन दोनों गेंदबाजों ने खेलते हुए अपने अलग-अलग मुकाबलों में 4 ओवर में 64-64 रन लुटा दिए थे। जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए इन रनों को दिया था।

Josh Hazlewood
Josh Hazlewood

जबकि दूसरी तरफ विजयकुमार ने आईपीएल 2024 के एक मैच में खेलते हुए SRH की टीम के खिलाफ इन 64 रनों को खर्च किया था। तब इन दोनों तेज गेंदबाजों की इकॉनमी रेट 16.00 की रही थी। इसके अलावा इन दोनों ही मैचों में आरसीबी की टीम हारी थी।

3. विजयकुमार वैशाक :-

इस सूचि में तीसरे स्थान पर भी विजयकुमार वैशाक का नाम ही आता है। इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2023 के सीजन में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में कुल 62 रन लुटा दिए थे।

Vijaykumar Vaishak
Vijaykumar Vaishak

उस मैच में तब उनकी इकॉनमी रेट 15.50 की रही थी। इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 226 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 218 रन ही बना पाई थी। इसके चलते हुए तब आरसीबी की टीम इस मैच को 8 रन से हार गई थी।

4. शेन वॉटसन और टिम साउथी :-

आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने के मामले में चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से तेज गेंदबाज शेन वॉटसन और टिम साउथी का नाम आता है। तब इन दोनों तेज गेंदबाजों ने अलग-अलग मुकाबलों में खेलते हुए अपने 4 ओवर में तब 61-61 रन लुटा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर वॉटसन ने आईपीएल 2016 के सीजन में SRH की टीम के खिलाफ खेलते हुए ये 61 रन लुटाए थे।

Shane Watson
Shane Watson

जबकि दूसरी तरफ साउथी ने आईपीएल 2019 के सीजन में केकेआर की टीम के खिलाफ इन 61 रनों को खर्च किया था। उस समय इन दोनों तेज गेंदबाजों की मैच में इकॉनमी रेट 15.25 की रही थी। इसके अलावा तब इन दोनों ही मैचों में आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version