IPL Records: आईपीएल 2025 के सीजन में गुजरात टाइटंस का सफर एलिमिनेटर मुकाबले में हारने के साथ ही उनका अभियान समाप्त हो गया। इस बार शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम को एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैच में GT के प्रमुख स्पिन गेंदबाज राशिद खान काफी महंगे साबित हुए। तब उनके खिलाफ मुंबई के बल्लेबाजों ने काफी छक्के लगाए। इस बीच आइए एक सीजन में 30 या अधिक छक्के खाने वाले गेंदबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. राशिद खान :-
अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान का यह सीजन काफी खराब गया है। उन्होंने आईपीएल 2025 के इस सीजन में खेली 15 पारियों में 57.11 की काफी खराब गेंदबाजी औसत और 9.34 की इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट लिए।
इसके अलावा यह उनके आईपीएल करियर में पहला ही मौका है जब वह किसी एक सीजन में 10 विकेट भी नहीं ले पाए हैं। इसके अलावा आईपीएल 2025 के सीजन में उनकी गेंदबाजी पर कुल 33 छक्के भी लगे हैं। इसके चलते हुए अब वह किसी एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक छक्के खाने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
2. मोहम्मद सिराज :-
इस मामले में दूसरे पायदान पर गुजरात टाइटंस टीम के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम आता है। क्यूंकि साल 2022 के आईपीएल सीजन में इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 57.11 की काफी खराब गेंदबाजी औसत के साथ सिर्फ 9 ही विकेट लिए थे।
इसके अलावा उस पूरे आईपीएल सीजन में उन्होंने 15 मैच खेलते हुए कुल 31 छक्के भी खाए थे। जबकि इस आईपीएल सीजन में उनकी खराब गेंदबाजी के चलते हुए उनकी इकॉनमी रेट भी 10 से ऊपर की रही थी। उस समय वह 1 भी मैच में 2 से अधिक विकेट नहीं ले पाए थे।
3. युजवेंद्र चहल :-
इस मामले में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल तीसरे पायदान पर आते हैं। इसके अलावा वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वहीं इस लीग में वह निरंतर विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार भी हैं। इसके चलते हुए वह पिछले आईपीएल सीजन में कुछ महंगे साबित हुए थे।
वहीं साल 2024 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए इस स्टार स्पिन गेंदबाज चहल ने कुल 30 छक्के भी खाए थे। उस सीजन में उन्होंने कुल 15 मैचों में खेलते हुए 30.33 की गेंदबाजी औसत और 9.41 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट भी लिए थे।
4. वनिंदू हसरंगा :-
इस मामले में चौथे पायदान पर श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वनिंदू हसरंगा का नाम आता है। उन्होंने साल 2022 के सीजन में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए कुल 30 छक्के खाए थे। उस सीजन में भले ही उन्होंने काफी छक्के खाए हो पर उनको गेंदबाजी में सफलता भी काफी मिली थी।
क्यूंकि उस सीजन में इस श्रीलंकाई स्पिनर ने 16 मैचों में 16.53 की गेंदबाजी औसत और 7.54 की इकॉनमी रेट के साथ 26 विकेट लिए थे। तब उन्होंने एक मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया था। वहीं उस सीजन में वह दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।