CSK vs RCB Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज 27 मार्च को 8वां मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानि चेपॉक में खेला जाएगा। इन दोनों के बीच यह मैच शाम 730 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस शाम 700 बजे होगा। इसके अलावा चेन्नई की टीम को उनके घर में हराना काफी मुश्किल होता है।
तभी तो अब आज आरसीबी के सामने एक बड़ी चुनौती होने वाली है। वहीं इन दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है। अपने पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को हराया था। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया था। आज के मैच में हमें एक बार फिर से स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है। क्यूंकि पिछले मैच में नूर अहमद ने मुंबई के खिलाफ चार विकेट लिए थे।
कैसी रहने वाली है आज की पिच :-

आज चेन्नई और आरसीबी के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का 8वां मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाने वाला है। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार रही है। तभी तो इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए बेटिंग करना भी काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। इस पिच पर गेंद बैट पर फंसकर आती है। जिसके चलते हुए बाउंड्री के लिए सभी बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है।
हेड टू हेड :-
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम के ग्राउंड पर आईपीएल में अभी तक कुल 78 मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 जीते हैं। जबकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 32 मैचों में जीत हासिल की।

इसके अलावा आईपीएल के इतिहास में CSK और RCB के बीच अभी तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 21 मैच जीते हैं। जबकि आरसीबी की टीम को केवल 11 मैचों में ही जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।
चेन्नई के मौसम का हाल :-

भारत के मौसम विज्ञान के अनुसार आज शुक्रवार को चेन्नई में बादल छाए रहेंगे। आज यहां पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके अलावा आज यहां पर बारिश की 10 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है। लेकिन मैच के समय यहां पर बारिश की कोई भी आशंका नहीं है। आज यहां पर 21 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा भी चलेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 :-
चेन्नई सुपर किंग्स :- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना और खलील अहमद।
आरसीबी :- विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार(कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम/ भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।