IPL 2025, CSK vs SRH: आईपीएल 2025 में आज 25 अप्रैल को 43वां चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों ही टीमों ने अभी तक आईपीएल 2025 के सीजन में 8 मैचों में से केवल दो-दो ही मुकाबले जीते हैं। इस तरह से अंक तालिका में अभी SRH की टीम 9वें पायदान पर है, जबकि CSK की टीम इस समय अंतिम यानि 10वें स्थान पर है। वहीं आज इन दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए मैच से पहले दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन वो भी जान लेते हैं।

चेन्नई की टीम का पलड़ा रहा है भारी :-

Chennai Super Kings

अभी तक आईपीएल में अगर इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 21 बार हुआ है। इन मैचों में खेलते हुए चेन्नई की टीम को 15 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि हैदराबाद की टीम को इनमें से केवल 6 ही मैचों में जीत मिली है। इसके चलते हुए अभी तक इन दोनों के बीच चेन्नई की टीम का पलड़ा ही भारी रहा है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कुल 75 मैच खेले हैं। इनमें खेलते हुए उनको 51 मैचों में जीत मिली है, जबकि इस दौरान उनको 23 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Chennai Super Kings

इस बीच उनका एक मैच टाई भी रहा है। इस मैदान पर चेन्नई की टीम का सर्वोच्च स्कोर 246 रन रहा है। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम का यहां पर प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इस टीम ने यहां पर कुल 2 ही मैच जीते है, जबकि इस दौरान उनको 9 मैचों में हार मिली है।

दोनों टीमों का स्क्वाड इस प्रकार है :-

चेन्नई सुपर किंग्स टीम :- शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, डेवाल्ड ब्रेविस, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम :- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version