Monday, August 18

IPL 2025, CSK Vs RR:- आईपीएल 2025 में आज 20 मई को 62वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाने वाला है। इस सीजन में अभी तक राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 13 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक 12 में से 3 मैच ही जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच आज यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी ये दोनों टीमें अंक तालिका में आखिरी दोनों पायदान पर हैं। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

कैसी रहने वाली है आज यहां की पिच :-

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस मैदान की आउटफील्ड काफी तेज और बाउंड्री काफी छोटी है। जिसके चलते हुए यहां पर बल्लेबाज काफी तेजी से रन बनाते हैं।

Arun Jaitley Stadium
Arun Jaitley Stadium

इस मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। तभी तो उनको विकेट लेने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसके अलावा यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करती है। इस स्टेडियम की पिच को काली मिटटी से बनाया गया है। इसके चलते हुए यह काफी कठोर और सपाट है।

कैसा रहने वाला है आज यहां का मौसम :-

भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार आज 20 मई को दिल्ली में अच्छी गर्मी होगी। जिसके चलते हुए आज दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। वहीं आज मैच की शुरुआत रात 7:30 बजे होगी। लेकिन आज यहां पर बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

आईपीएल में अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े :-

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के 94 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में खेलते हुए यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 45 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 48 मैच जीते हैं।

CSK team
CSK team

इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है। इस मैदान पर टीम का उच्चतम स्कोर SRH (266/7 बनाम DC, 2024) और न्यूनतम DC (83, बनाम CSK, 2013) के नाम दर्ज है। वहीं यहां पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी क्रिस गेल (128 बनाम DC, 2012) ने खेली थी।

अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 8 में जीत मिली है, जबकि इस दौरान उनको 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा इस मैदान पर चेन्नई की टीम का उच्चतम स्कोर 223 रन है।

Rajasthan Royals team
Rajasthan Royals team

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक यहां पर कुल 13 मैच खेले हैं इन मैचों में खेलते हुए उनको 5 में जीत मिली है, जबकि इस बीच उनको 8 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स टीम का सर्वोच्च स्कोर 220 रन है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version