BCCI ने IPL 2025 के बचे हुए मुकाबलों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है, लेकिन इस बार केवल तारीखों का फेरबदल नहीं हुआ है, बल्कि भारत के 5 शहरों को IPL मैचों की मेज़बानी से बाहर कर दिया गया है। अब बचे हुए सभी मैच सिर्फ 6 शहरों में खेले जाएंगे।
17 मई से 3 जून तक होंगे बचे हुए मुकाबले

IPL 2025 के फाइनल, क्वालिफायर, एलिमिनेटर और बचे हुए 13 ग्रुप स्टेज मुकाबले 17 मई से 3 जून के बीच खेले जाएंगे। नए कार्यक्रम में कुल 6 शहरों को मेज़बानी मिली है, जबकि कुछ बड़े शहरों को इससे बाहर रखा गया है।
किन शहरों में होंगे अब मैच?
नए शेड्यूल के अनुसार, अब IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। यह वो शहर हैं जो भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से दूर स्थित हैं।
क्यों हटाए गए 5 शहर?
BCCI ने उन शहरों को मेज़बानी से बाहर किया है जो सीमा के करीब स्थित हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को देखते हुए बोर्ड कोई जोखिम नहीं लेना चाहता, इसीलिए सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है।
धर्मशाला से क्यों छिने मैच?

धर्मशाला वह स्थान है जहां हाल ही में भारत-पाक तनाव के चलते IPL का एक मुकाबला रद्द करना पड़ा था। इसके अलावा यह शहर बॉर्डर से नजदीक भी है। इसीलिए BCCI ने यहां आगे कोई मुकाबला न कराने का फैसला किया।
चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद भी बाहर
धर्मशाला के अलावा चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और मुल्लानपुर जैसे बड़े शहरों को भी IPL 2025 के बचे मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है। इनमें से कुछ शहरों की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो चुकी हैं, जिससे इनका महत्व कम हो गया है।
सिर्फ सुरक्षित शहरों को मिली मेज़बानी
BCCI का यह फैसला स्पष्ट करता है कि IPL के आयोजन में अब सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। जो शहर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से दूर हैं और जहां तनाव की कोई आशंका नहीं है, वही अब IPL 2025 के बचे मुकाबलों की मेज़बानी करेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।