चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2025 के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। टीम ने चोटिल तेज़ गेंदबाज़ गुरजापनीत सिंह की जगह साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को साइन किया है। यह करार 2.2 करोड़ रुपये में हुआ है, जो ब्रेविस की बेस प्राइस (75 लाख रुपये) से कई गुना ज्यादा है।

CSK के पास पहले से एक विदेशी स्लॉट खाली था, जिसकी वजह से टीम को इस हस्ताक्षर को अमल में लाने में कोई अड़चन नहीं आई। IPL इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइज़ियों में से एक CSK फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मुकाबले में जीत ज़रूरी है। ऐसे में ब्रेविस जैसे एक्स-फैक्टर खिलाड़ी की एंट्री टीम के लिए राहत ला सकती है।

‘बेबी AB’ की IPL में वापसी

डेवाल्ड ब्रेविस को क्रिकेट जगत में ‘बेबी एबी डी विलियर्स’ के नाम से जाना जाता है। ब्रेविस ने कुछ साल पहले U-19 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए IPL में 10 मैच खेले हैं और MLC तथा SA20 लीग में भी मुंबई की फ्रेंचाइज़ी का प्रतिनिधित्व किया है।

हालांकि, उन्होंने साउथ अफ्रीका की सीनियर टीम के लिए सिर्फ कुछ ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट और बैक-टू-बैक लीग्स में प्रदर्शन ने उन्हें एक बड़ा T20 प्रॉस्पेक्ट बना दिया है। 21 वर्षीय ब्रेविस अब तक 81 T20 मैचों में करीब 145 की स्ट्राइक रेट से रन बना चुके हैं।

SA20 में धमाकेदार फॉर्म

इस साल की शुरुआत में खेले गए SA20 2025 में ब्रेविस शानदार लय में दिखे थे। वह टूर्नामेंट के टॉप 10 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में शामिल रहे और सबसे तेज़ स्ट्राइक रेट (184.17) के साथ छाए रहे। उनकी यह फॉर्म उन्हें IPL में आत्मविश्वास के साथ वापसी करने में मदद कर सकती है।

इसके अलावा, ब्रेविस ने घरेलू टीम टाइटंस के लिए भी इस सीजन में लिस्ट-A और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में निरंतर रन बनाए हैं। उनकी विविधता और आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली CSK के लिए मैच विनर साबित हो सकती है।

दूसरी बार रिप्लेसमेंट का सहारा ले रही CSK

डेवाल्ड ब्रेविस इस सीज़न CSK के लिए दूसरे रिप्लेसमेंट खिलाड़ी होंगे। इससे पहले, फ्रेंचाइज़ी ने चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह युवा मुंबई बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया था।

ऋतुराज की गैरमौजूदगी और खराब फॉर्म से जूझ रही CSK अब ब्रेविस की आक्रामक बल्लेबाज़ी से उम्मीद लगाए बैठेगी। टीम का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर ब्रेविस को एक बार फिर IPL में धमाल मचाने का मौका मिल सकता है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version