IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस में शामिल दिल्ली कैपिटल्स (DC) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम के अटैकिंग ओपनर जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने निजी कारणों से टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों से हटने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के इस युवा बल्लेबाज़ ने पिछले सीजन कुछ मैचों में अपनी विस्फोटक पारियों से सबका ध्यान खींचा था और टीम की जीतों में अहम भूमिका निभाई थी।
उनके अचानक बाहर होने से दिल्ली को एक भरोसेमंद विकल्प की ज़रूरत थी, जिसे बांग्लादेश के अनुभवी और दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान ने पूरा किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने आधिकारिक तौर पर उन्हें रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में साइन किया है।
मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल में अनुभव
मुस्तफिजुर रहमान पहले भी 2022 और 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं। इस बार उन्हें 6 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा गया है। उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने डेब्यू सीजन में ही 16 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था और एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब जीतने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी बने थे।
वह अब तक आईपीएल में कुल 57 मुकाबलों में 61 विकेट झटक चुके हैं और मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं।
दिल्ली की गेंदबाज़ी को मिलेगी नई धार
दिल्ली की मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ी में अब मुस्तफिजुर तीसरे बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ होंगे। उनसे पहले टीम के पास मिचेल स्टार्क और टी नटराजन जैसे दो बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। इन तीनों की मौजूदगी विपक्षी बल्लेबाज़ों को रोकने की रणनीति को मज़बूत करेगी और पेस अटैक को गहराई देगी।
मुस्ताफिजुर की स्लोअर गेंदें और यॉर्कर उन्हें डेथ ओवरों में बेहद उपयोगी बनाते हैं। उनकी वैरायटी दिल्ली को कठिन परिस्थितियों में फायदा दे सकती है, खासकर जब रन रोकना ज़रूरी हो।
पॉइंट्स टेबल की स्थिति और आगे के मुकाबले
दिल्ली कैपिटल्स इस समय पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। उसने 11 मुकाबलों में 13 अंक हासिल किए हैं और वह चौथे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस से केवल एक अंक पीछे है, जिसने एक मैच ज़्यादा खेला है।
दिल्ली को अपने अगले तीन मुकाबले गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जैसी टॉप-4 की दावेदार टीमों से खेलने हैं। ये तीनों मैच दिल्ली के प्लेऑफ सफर का रुख तय करेंगे।
क्या प्लेऑफ की रेस में बना रहेगा दिल्ली का संघर्ष?
आईपीएल 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मुकाबले और ज़्यादा कड़े होते जा रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पास अब बहुत कम मौके बचे हैं और हर मैच उनके लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति जैसा होगा।
मुस्तफिजुर का अनुभव और कौशल उन्हें अहम बनाता है, लेकिन टीम को बैटिंग में भी एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इसके अलावा, कप्तान और मैनेजमेंट पर भी रणनीतिक तौर पर सही फैसला लेने का दबाव रहेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।