Thursday, July 31

आईपीएल 2025 का बड़ा फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं। दोनों टीमों ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। इस मुकाबले से पहले टॉस की बड़ी भूमिका थी, और यहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

टॉस के बाद क्या बोले दोनों कप्तान?

टॉस जीतने के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनका इरादा सिर्फ अपने शरीर और दिमाग को सकारात्मक संकेत देना है। उन्होंने कहा, “यह एक अद्भुत दिन है। भीड़ काफी रोमांचक है और हम यहां आकर इस पल को एंजॉय करना चाहते हैं। हमारी टीम का मूड और फिटनेस बेहतरीन है। टीम मीटिंग में हमने सिर्फ यही बात की कि जितना शांत रहोगे, उतना बेहतर खेलोगे। यह फाइनल है और हम उसे फाइनल की तरह ही खेलेंगे।”

दूसरी ओर, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो भी पहले गेंदबाज़ी ही करते। उन्होंने कहा, “पिच सख्त दिख रही है और हम अच्छा स्कोर बनाकर उन्हें दबाव में डालना चाहेंगे। यह एक बड़ा मंच है लेकिन हमारे लिए यह एक और अवे गेम जैसा ही है। हम अच्छी क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और उसी लय को कायम रखना है।”

पिच रिपोर्ट और अहम जानकारी

रजत पाटीदार के मुताबिक पिच पर लाल और काली मिट्टी का मिश्रण है, जिससे यह सपाट दिखाई दे रही है। ऐसे में बल्लेबाज़ों को रन बनाने का अच्छा मौका मिलेगा, लेकिन स्पिनर्स भी मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और पूरे देश की निगाहें इस बड़े मुकाबले पर टिकी हैं।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI और इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स

प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, काइल जैमिसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशक।

इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI और इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स

फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।

इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स: रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सैफर्ट, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा

फाइनल से पहले दोनों टीमों का आत्मविश्वास चरम पर

पंजाब और बेंगलुरु दोनों ही टीमें आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। पंजाब ने इस सीजन में कई करीबी मुकाबले जीते हैं, वहीं बेंगलुरु की टीम ने लगातार जीत की लय कायम रखते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। विराट कोहली, जोश हेजलवुड और फिल सॉल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ी जहां आरसीबी को मजबूती दे रहे हैं, वहीं पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

अब देखना होगा कि कौन सी टीम आज अपने पहले आईपीएल खिताब की तरफ कदम बढ़ाएगी या फिर पंजाब अपने ट्रॉफी सूखे को खत्म कर पाएगी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version