IPL 2025, CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 में आज 30 अप्रैल को 49वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है। पंजाब की टीम ने अभी तक इस सीजन में 9 में से 5 मैच जीते हैं। इसके चलते हुए श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली यह टीम अंक तालिका में अभी 5वें पायदान पर है। जबकि चेन्नई की टीम ने अभी तक कुल 2 ही मैच जीते हैं। वहीं इस समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम यह टीम अभी अंतिम यानि 10वें पायदान पर है। इन दोनों के बीच यह मैच आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े भी जान लेते हैं।
लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला :-
आईपीएल में खेलते हुए अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक कुल 31 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए चेन्नई की टीम को इनमें से 16 में जीत मिली है, जबकि पंजाब की टीम को 15 मैचों में जीत मिली है।

तभी तो इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर होती है। इन दोनों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहता है। लेकिन पिछले 5 मैचों में पंजाब किंग्स का दबदबा रहा है। क्यूंकि पंजाब की टीम ने पिछले 5 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है, जबकि चेन्नई की टीम को केवल एक जीत मिली है।
आज ऐसी हो सकती है PBKS की टीम :-
पंजाब किंग्स की टीम का पिछल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। तब उस मैच में प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतक लगाए थे। तभी तो आज पंजाब की टीम को अपनी इस सलामी जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। इस मैच में आज टीम को अपने कप्तान श्रेयस अय्यर से भी काफी उम्मीद रहने वाली है।

PBKS की संभावित एकादश : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
आज ये हो सकते हैं PBKS के इम्पेक्ट प्लेयर :- हरप्रीत बरार, विजयकुमार वैश्यक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर और मार्कस स्टोइनिस।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है आज CSK :-
आईपीएल 2025 के इस सीजन में चेन्नई की टीम अभी तक अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रही है। क्यूंकि चेन्नई की टीम को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से 5 विकेट से हार मिली थी। लेकिन आज के मैच में चेन्नई की टीम को शेख रशीद और आयुष म्हात्रे की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी।

CSK की संभावित एकादश : शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना।
आज ये हो सकते हैं CSK के इम्पेक्ट प्लेयर :- अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, जेमी ओवरटन, रचिन रविंद्र और राहुल त्रिपाठी।
आज इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें :-
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने अभी तक खेली 9 पारियों में 35.88 की बल्लेबाजी औसत और 200.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 323 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला है।

जबकि अन्य बल्लेबाज प्रभसिमरन ने भी खेली अपनी 9 पारियों में 32.44 की बल्लेबाजी औसत और 168.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 292 रन बनाए हैं। वहीं चेन्नई के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने भी खेले अपने 9 मैचों में 17.78 की गेंदबाजी औसत से 14 विकेट लिए हैं। जबकि अन्य गेंदबाज खलील अहमद ने भी अभी तक 9 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : प्रभसिमरन सिंह और जोस इंग्लिश।
बल्लेबाज : श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, आयुष म्हात्रे और नेहाल वढेरा।
ऑलराउंडर्स : रविंद्र जडेजा और मार्को येंसन।
गेंदबाज : नूर अहमद (उपकप्तान), खलील अहमद और अर्शदीप सिंह।
आईपीएल 2025 में आज 30 अप्रैल को PBKS और CSK के बीच होने वाला यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आज इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।