IPL 2025, GT vs MI: आईपीएल 2025 में आज 30 मई को एलिमिनेटर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आज चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (मुल्लांपुर) में खेला जाएगा। इस मैच को जीत कर मुंबई की टीम अपने छठे आईपीएल ख़िताब के करीब पहुंचना चाहेगी। जबकि गुजरात की टीम भी इस मैच को जीत कर अपने दूसरे आईपीएल खिताब की तरफ बढ़ना चाहेगी। आइए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़ों को भी जान लेते हैं।
GT का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल के इतिहास में अभी तक इन दोनों के बीच खेले गए मैचों में GT का पलड़ा भारी रहा है। आईपीएल में MI और GT की टीमों के बीच अभी तक कुल 7 मैच खेले गए हैं।

इन मैचों में खेलते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को 5 में जीत मिली है, जबकि इस बीच मुंबई इंडियंस की टीम को केवल 2 मैच में जीत मिली है। इसके अलावा आईपीएल 2025 के सीजन में भी इन दोनों के बीच 2 मैच खेले गए हैं। तब इन दोनों ही मैचों में गुजरात की टीम को जीत मिली थी।
इस तरह की हो सकती है आज GT की टीम :-
गुजरात टाइटंस टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अब इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। क्यूंकि वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ गए हैं। अब उनकी जगह पर कुसल मेंडिस को आज मौका मिल सकता है। वहीं इसके अलावा यह टीम और बदलाब नहीं करना चाहेगी।

GT की संभावित टीम : शुभमन गिल (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
आज ये हो सकते हैं GT के इम्पेक्ट प्लेयर :- साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर और इशांत शर्मा।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI की टीम :-
इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम भी अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ी रयान रिकेल्टन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश के बिना उतरने वाली है। क्यूंकि ये सभी अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। इसके अलावा जैक्स और रिकेल्टन मुंबई के लिए लगातार खेल रहे थे। जबकि बॉश भी कई मौकों पर मुंबई के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। वहीं आज मुंबई की टीम में जॉनी बेयरस्टो और चरिथ असलंका को मौका मिल सकता है।

MI की संभावित टीम : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, चरिथ असलंका, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
आज ये हो सकते हैं MI के इम्पेक्ट प्लेयर :- कर्ण शर्मा, रॉबिन मिंज, राज बावा, अश्वनी कुमार और सत्यनारायण राजू।
आज इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें :-
गुजरात के स्टार सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अभी तक 14 पारियों में 52.23 की बल्लेबाजी औसत और 155.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 679 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी आए हैं।

जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी अभी तक खेली 14 पारियों में 71.11 की बल्लेबाजी औसत और 167.97 की स्ट्राइक रेट से 640 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक खेले 14 मैचों में 18.91 की गेंदबाजी औसत के साथ 23 विकेट लिए हैं। जबकि मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने 14 मुकाबलों में 19 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : कुसल मेंडिस और जॉनी बेयरस्टो।
बल्लेबाज : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान) और रोहित शर्मा।
ऑलराउंडर : मिचेल सेंटनर।
गेंदबाज : प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
आईपीएल 2025 में आज 30 मई GT और MI के बीच होने वाला यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच को आज भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।