Sunday, July 6

IPL 2025: आज 4 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच जीते हैं। वहीं आज ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। लेकिन फिर भी आज उनको मुंबई की टीम से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। इस समय MI की टीम अंक तालिका में 5वें और LSG छठे पायदान पर मौजूद है। आइए मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातों को जान लेते हैं।

आईपीएल में अभी तक LSG का पलड़ा रहा है भारी :-

आईपीएल के इतिहास में अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए LSG की टीम को 5 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि इस बीच मुंबई की टीम को केवल एक मैच में ही जीत मिली है।

LSG vs PBKS, IPL 2025/Getty Images

वहीं आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों के बीच यह पहला ही मैच है। इससे पहले हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि आईपीएल 2024 के सीजन में इन दोनों के बीच 2 मैच खेले गए थे। वहीं तब इन दोनों ही मैचों को LSG ने जीता था।

आज इस तरह की हो सकती है LSG की टीम :-

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत अभी तक आईपीएल 2025 के सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। क्यूंकि वह इस सीजन के दो मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। इसके अलावा कुछ मौकों पर उनकी कप्तानी भी ठीक नहीं रही है। वहीं आज के मैच में वह हर हाल में एक उपयोगी पारी खेलना चाहेंगे।

Nicholas Pooran and Mitchell Marsh, SRH vs LSG, IPL 2025

LSG की संभावित टीम : मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और रवि बिश्नोई।

आज ये हो सकते हैं LSG के इम्पैक्ट प्लेयर :- प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, आकाश दीप और मैथ्यू ब्रीट्जके।

आज इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI की टीम :-

मुंबई की टीम ने अपने पिछले मैच में केकेआर की टीम को 8 विकेट से हराया था। लेकिन उस मैच में भी दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा केवल 13 रनों पर ही आउट हो गए थे। आईपीएल 2025 के सीजन में वह अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इस मैच में आज वह अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे।

Mumbai Indians

MI की संभावित टीम : रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार।

आज ये हो सकते हैं MI के इम्पैक्ट प्लेयर :- विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज और मुजीब उर रहमान।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी आज नजर :-

लखनऊ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अभी तक खेली अपनी 3 पारियों में 63.00 की बल्लेबाजी औसत और 219.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 189 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए हैं। जबकि उनके अन्य बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी खेली अपनी 3 पारियों में 182.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 124 रन बनाए हैं।

Nicholas Pooran’s IPL journey/Getty Images

वहीं लखनऊ के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने खेले अपने 3 मैचों में अभी तक 15.33 की गेंदबाजी औसत से 6 विकेट लिए हैं। जबकि मुंबई के तेज गेंदबाज अश्विनी सिंह ने भी अपने पिछले मैच में खेलते हुए 4 विकेट लिए थे। इसके चलते हुए उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित भी किया था।

हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-

विकेटकीपर : निकोलस पूरन (उपकप्तान) और रयान रिकेल्टन।

बल्लेबाज : मिचेल मार्श, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा (कप्तान) और डेविड मिलर।

ऑलराउंडर : हार्दिक पांड्या और मिचेल सेंटनर।

गेंदबाज : शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट।

आज 4 अप्रैल को LSG और MI के बीच होने वाला यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच को आज भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version