आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराकर एक यादगार जीत दर्ज की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 235 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर गुजरात को 202 रनों पर रोक दिया।
मिशेल मार्श की शानदार सेंचुरी
लखनऊ की ओर से मिशेल मार्श ने इस सीजन की सबसे शानदार पारियों में से एक खेलते हुए सिर्फ 64 गेंदों पर 117 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए। उनके अलावा निकोलस पूरन ने भी 27 गेंदों में 56 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 6 गेंदों में 16 रन बनाकर पारी को मजबूत फिनिश दिया। मार्करम ने 24 गेंदों पर 36 रन बनाए।
लखनऊ ने अपने 20 ओवरों में 2 विकेट पर 235 रन बनाए। गुजरात की ओर से साई किशोर और अर्शद खान को 1-1 विकेट मिला, लेकिन बाकी गेंदबाज बुरी तरह महंगे साबित हुए।
गुजरात की दमदार शुरुआत, लेकिन बिखर गया मिडिल ऑर्डर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही। शुभमन गिल ने 20 गेंदों में 35 और जोस बटलर ने 18 गेंदों में 33 रन बनाकर पॉवरप्ले में टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद शाहरुख़ ख़ान ने 29 गेंदों में 57 रन की पारी खेली और कुछ समय तक उम्मीदें ज़िंदा रखीं।
लेकिन जैसे ही शाहरुख़ आउट हुए, बाकी बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटते गए। शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 22 गेंदों में 38 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके। गुजरात ने पूरे 20 ओवर खेले लेकिन 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी।
विलियम ओ’रोर्क की शानदार गेंदबाज़ी
लखनऊ के लिए विलियम ओ’रोर्क सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा, आवेश खान ने 2 और शाहबाज़ अहमद व आयुष बडोनी ने 1-1 विकेट लिया। आयुष बडोनी को एक ओवर में दो विकेट मिले और उन्होंने सबसे किफायती गेंदबाजी की।
लखनऊ की प्लेऑफ रेस पहले ही हो चुकी थी खत्म
यह लखनऊ सुपर जायंट्स का इस सीजन का 13वां मुकाबला था और उन्होंने अब तक 6 मैच जीते हैं। उनके खाते में 12 अंक हैं और नेट रन रेट -0.337 है। उनका आखिरी मुकाबला 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा, जहां जीतकर वह पॉइंट्स टेबल में टॉप 5 या टॉप 6 पर रहकर सीजन समाप्त कर सकते हैं।
गुजरात को पहली हार के बावजूद टॉप पर बरकरार
दूसरी तरफ, यह हार गुजरात टाइटंस के लिए चिंताजनक जरूर रही, लेकिन वह अब भी 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। गुजरात ने अब तक 13 में से 9 मुकाबले जीते हैं। उनका अगला मैच 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दोपहर में होगा, जिसे जीतना उनके लिए जरूरी होगा, नहीं तो वो टॉप 2 से भी अपनी जगह खो सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।