IPL 2025 अपने अंतिम स्टेज पर है, लेकिन रोमांच और ड्रामा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद में खेले 64वें मुकाबले में मुकाबले में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब LSG के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने जोस बटलर को आउट करने के बाद खास अंदाज़ में जश्न मनाया।
आकाश ने अपनी ही टीम के स्पिनर दिग्वेश राठी के चर्चित ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ की नकल की, जिसने ना केवल मैदान पर मौजूद दर्शकों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी।
दिग्वेश राठी का विवादित नोटबुक सेलिब्रेशन
दरअसल, यह पूरा मामला उस घटना से जुड़ा है जो कुछ दिन पहले लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला था। उस मैच में LSG के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया था।
राठी का यह जश्न अभिषेक शर्मा को बिल्कुल रास नहीं आया और दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हो गई थी। मामला इतना बढ़ गया कि मैच के बाद राठी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया और उन्हें एक मुकाबले के लिए बैन कर दिया गया, जबकि अभिषेक पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी मैच नहीं खेल सके दिग्वेश राठी
इसी बैन के चलते दिग्वेश राठी गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस सीजन में LSG के आखिरी मैच में नहीं खेल सके। हालांकि, उनकी मौजूदगी भले ही मैदान पर नहीं थी, लेकिन आकाश सिंह ने उनके अंदाज़ में जश्न मनाकर उन्हें जरूर याद दिला दिया। जैसे ही आकाश ने जोस बटलर को अपनी चालाक स्लोअर गेंद पर बोल्ड किया, उन्होंने उसी अंदाज़ में ‘नोटबुक’ खोली और कलम घुमाते हुए विकेट का जश्न मनाया, जैसा राठी किया करते थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सेलिब्रेशन का वीडियो
Akash Singh signs Digvesh's proxy 🖋📓
🎥 A clever slower one from the #LSG pacer to outfox Jos Buttler 🤌
Updates ▶ https://t.co/NwAHcYJT2n #TATAIPL | #GTvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/SC2yUvw3bH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
आकाश का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और फैंस इसे LSG कैंप के भीतर की एक मज़ेदार रणनीति मान रहे हैं। हालांकि, कुछ फैंस ने इसे विवादास्पद भी कहा, क्योंकि राठी का यही सेलिब्रेशन विवाद का कारण बना था और उसे अनुशासनहीनता माना गया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।