IPL 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को उनके ही घर में ऐसा झटका दिया कि पूरी टीम हिल गई। हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाज़ों ने कहर बरपाते हुए राजस्थान को सिर्फ 117 रन पर समेट दिया। मुंबई के लिए ये सीज़न की सबसे बड़ी जीतों में से एक रही।
रोहित और रयान की धमाकेदार ओपनिंग

मुंबई की शुरुआत तूफानी रही। रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने राजस्थान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। रयान ने 38 गेंदों में 61 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, रोहित ने 36 गेंदों में 53 रन की क्लासिक पारी खेली। दोनों ने मिलकर सिर्फ 11.5 ओवर में 116 रन जोड़ दिए और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
राजस्थान की पारी शुरू होते ही गिरा तूफान
218 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान की शुरुआत बिल्कुल डरी-सहमी रही। पहले ही ओवर में वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले आउट हुए। यशस्वी जेसवाल ने 2 छक्के जरूर लगाए लेकिन 6 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। 5 ओवर तक आते-आते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। कोई भी बल्लेबाज़ टिककर खेल नहीं सका।
बुमराह, बौल्ट और कर्ण शर्मा की बॉलिंग से डर गया राजस्थान

मुंबई की गेंदबाज़ी भी इस मुकाबले की हीरो रही। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए और अपनी सटीकता फिर साबित की। वहीं ट्रेंट बौल्ट ने 2.1 ओवर में 28 रन देकर 3 अहम विकेट झटके। इम्पैक्ट प्लेयर कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लेकर राजस्थान की कमर तोड़ दी। पेस और स्पिन का कॉम्बिनेशन इतना परफेक्ट रहा कि राजस्थान कभी मुकाबले में लौट ही नहीं सका।
जाफरा आर्चर की अकेली लड़ाई
राजस्थान की ओर से अगर किसी ने थोड़ा संघर्ष किया तो वो थे आर्चर। उन्होंने 27 गेंदों में 30 रन बनाए और एक-दो अच्छे शॉट्स भी लगाए। लेकिन जब टीम के 9 विकेट गिर चुके हों और जीत की उम्मीद खत्म हो चुकी हो, तब एक अकेले खिलाड़ी की पारी ज्यादा कुछ नहीं कर पाती।
प्लेऑफ की रेस में मजबूत हुई मुंबई, राजस्थान को लगा बड़ा झटका
मुंबई इंडियंस की ये 100 रन की विशाल जीत उन्हें पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त बूस्ट देगी। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में मुंबई ने राजस्थान को पछाड़ा। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए ये हार कई सवाल छोड़ गई है। क्या कप्तानी में बदलाव की जरूरत है? क्या बॉलिंग यूनिट अब भरोसेमंद रही? ये टीम मैनेजमेंट को जल्द सोचना होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।