Tuesday, August 19

IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन का 14वां मैच आरसीबी और जीटी की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच को जीटी की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है। तभी तो इस मैच के समाप्त होने के बाद आइए जानते हैं कि किसके पास है औरेंज और पर्पल कैप।

इस बार आईपीएल 2025 के सीजन का 14वां मैच आरसीबी और जीटी की टीम के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। वहीं इस मैच में जीटी की टीम ने आरसीबी की टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। इसके चलते हुए आरसीबी की टीम को इस सीजन की पहली हार मिली है। लेकिन उनकी यह हार इसलिए भी काफी निराशाजनक है क्योंकि यह उनको अपने घर पर खेलते हुए मिली है। इस बीच हम आपको बताते हैं कि इस मैच के बाद ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप किसके पास है।

अभी किसके पास है औरेंज और पर्पल कैप :-

आईपीएल 2025 के सीजन का 14वां मैच आरसीबी और जीटी की टीम के बीच खेला गया। इस मैच के बाद भी औरेंज कैप और पर्पल कैप में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं अभी भी औरेंज कैप निकोलस पूरन और पर्पल कैप नूर अहमद के पास ही है।

Gautam Gambhir's IPL 2023 Auction Masterstroke For Nicholas Pooran
Gautam Gambhir’s IPL 2023 Auction Masterstroke For Nicholas Pooran

क्यूंकि पूरन ने 3 मैच में खेलते हुए कुल 189 रन बनाए हैं। जबकि अफगानी गेंदबाज नूर अहमद ने भी 3 मैच में खेलते हुए 9 विकेट लिए हैं। इस बीच हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि टॉप स्कोरर को औरेंज कैप और टॉप विकेट टेकर को पर्पल कैप दी जाती है

आईपीएल 2025 में अभी प्वाइंट टेबल का ऐसा है हाल :-

आईपीएल में अभी पंजाब की टीम 2 मैच में 2 जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद दिल्ली की टीम भी 2 मैच में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि RCB की टीम इस समय 3 मैच में 1 हार और 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। इसके बाद गुजरात की टीम 3 मैच में 2 जीत और 1 हार के साथ चौथे स्थान पर है।

Punjab Kings
Punjab Kings

इसके अलावा मुंबई की टीम इस समय 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ पांचवें स्थान पर है। जबकि लखनऊ की टीम 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ छठे स्थान पर है। वहीं चेन्नई की टीम अभी 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ सातवें स्थान पर है। इसके बाद हैदराबाद की टीम 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ आठवें स्थान पर है। जबकि राजस्थान की टीम 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ नौंवे स्थान पर है। इसके बाद केकेआर की टीम इस समय सबसे नीचे 3 मैच में 1 जीत और 2 हार के साथ दसवें स्थान पर है।

आरसीबी और गुजरात के मैच का हाल :-

Gujarat Titans
Gujarat Titans

इस मैच में टॉस को हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में अपने 8 विकेट के नुकसान पर कुल 169 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में गुजरात की टीम ने भी अपने बल्लेबाज जोस बटलर के नाबाद 73 और सर्फेन रदरफोर्ड के नाबाद 30 रन की मदद से केवल 17.5 ओवर में अपने 2 विकेट खोकर 170 रन बना लिए थे। इस तरह से गुजरात को इस मैच में 8 विकेट से जीत मिली।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version