अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2025 का क्वालिफायर 2 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ PBKS 11 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुँची है, जहां अब उनका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 203 रन बनाए। लेकिन जवाब में पंजाब की टीम ने सिर्फ 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुंबई इंडियंस की पारी में मिडिल ऑर्डर ने दिखाया दमखम
इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ धीमी रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 24 गेंदों में 38 रन की तेज़ पारी खेली और तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 44 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की अहम साझेदारी की।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी आक्रामक अंदाज़ में 26 गेंदों पर 44 रन जड़े। आखिरी ओवरों में नमन धीर ने सिर्फ 18 गेंदों में 37 रन की तूफानी पारी खेली, जिसकी मदद से मुंबई ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया।
पंजाब की ओर से अज़मतुल्लाह उमरजई ने सबसे बेहतर गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं काइल जैमिसन, विजयकुमार विशक, चहल और स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी ने पंजाब को दिलाई जीत
204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को शुरुआत में झटके लगे। प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए, और प्रियांश आर्य ने भी 20 रन की तेज पारी खेलकर वापसी की।
इसके बाद जोश इंग्लिस और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। इंग्लिस ने 21 गेंदों में 38 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने इस अहम मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए सिर्फ 41 गेंदों में नाबाद 87* रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
अय्यर ने पहले इंग्लिस और फिर नेहाल वढेरा (29 गेंदों में 48 रन) के साथ अहम साझेदारियाँ कीं। अंत में भले ही कुछ विकेट जल्दी गिरे, लेकिन अय्यर ने आखिरी ओवर से पहले ही मैच खत्म कर दिया।
मुंबई की गेंदबाज़ी रही फीकी
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ इस मुकाबले में दबाव नहीं बना पाए। आश्विनी कुमार ने जरूर 4 ओवर में 55 रन देकर 2 विकेट लिए। बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला, लेकिन वे रन गति पर कोई कंट्रोल नहीं कर सके।
अब RCB से होगा खिताबी मुकाबला
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है। यह टीम 2014 के बाद पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुँची है। अब आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा, जो इस सीज़न की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच रोमांचक जंग होगी। RCB ने क्वालिफायर 1 मुकाबले में PBKS को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।