आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। 2014 के बाद यह पहली बार है जब PBKS ने ना सिर्फ प्लेऑफ का सफर तय किया, बल्कि फाइनल में भी पहुंची। इस मुकाबले में 87* रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद बड़ी बात कही।
“मैं पसीना बहाने के बजाय सांसों पर ध्यान दे रहा था” – श्रेयस अय्यर
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने जीत को लेकर अपनी सोच साझा की। उन्होंने कहा, “सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं इतना शांत कैसे रहता हूं। लेकिन मैं हमेशा खुद से और टीम के साथियों से कहता हूं कि जितना बड़ा मौका हो, उतना ही शांत रहो। ऐसा करने से बड़े नतीजे मिलते हैं। आज का मैच इसका सही उदाहरण था। मैं पसीना बहाने के बजाय अपनी सांसों पर ध्यान दे रहा था।”
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 203/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन श्रेयस अय्यर की नाबाद 87* रनों की कप्तानी पारी के दम पर पंजाब ने 19 ओवरों में ही 207/5 बनाकर मैच जीत लिया।
इस जीत के साथ आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़ी सफल रन चेज़ का रिकॉर्ड भी अब पंजाब के नाम हो गया है। इसके अलावा, यह पहली बार भी है, जब किसी टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 200+ रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है।
अय्यर ने लक्ष्य का पीछा करते वक्त टीम की रणनीति को लेकर कहा, “200+ रन का लक्ष्य चेज़ करते समय सभी खिलाड़ियों को शुरुआत से ही आक्रामक होना होता है। इस मैच में सभी का इंटेंट शानदार था। मुझे भी कुछ वक्त लेना पड़ा, लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाज़ शानदार स्ट्राइक कर रहे थे। मुझे पता है कि जितना ज्यादा वक्त मैं मैदान पर बिताता हूं, उतना ही बेहतर खेल पाता हूं और मेरा विज़न भी बेहतर हो जाता है।”
बता दें कि, श्रेयस अय्यर अब आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन चुके हैं। वह 2020 में दिल्ली कैपिटल्स, 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और अब 2025 में पंजाब किंग्स को खिताबी मुकाबले तक ले गए हैं। उनके अलावा, कोई दूसरा कप्तान आज तक यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है।
RCB के खिलाफ क्वालिफायर 1 में मिली हार को कैसे भूले कप्तान श्रेयस?
श्रेयस ने पिछले मुकाबले में हार के असर को लेकर कहा, “हमने उस हार को भुला दिया। जो बीत गया, वो गया। पूरे सीजन हमने शानदार खेल दिखाया है और एक मैच हमारे प्रदर्शन को परिभाषित नहीं कर सकता। सीजन की शुरुआत से ही हमारी टीम का इंटेंट और पॉज़िटिविटी शानदार रही है।”
अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ तालमेल कैसे रखते हैं श्रेयस अय्यर?
टीम के युवा खिलाड़ियों को लेकर अय्यर ने अपनी सोच साझा करते हुए कहा, “मैं उन्हें ज़्यादा निर्देश नहीं देता, उन्हें उनके तरीके से खेलने देता हूं। मुझे उनका निडर रवैया पसंद है, जो वो मैदान पर लाते हैं और जो आइडियाज़ वो शेयर करते हैं। अनुभव भले ही कम हो, लेकिन सोच पक्की है। मुझे टीम मैनेजमेंट के साथ काफी सहज महसूस होता है और चारों ओर का माहौल हमेशा पॉज़िटिव रहता है। मैं इस पल का पूरा आनंद ले रहा हूं, लेकिन काम अभी आधा बाकी है।”
श्रेयस भाई ने कहा, ‘गेंद देखो और हिट करो’ – नेहाल वढेरा
इस मैच में नेहाल वढेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 84 रनों की शानदार साझेदारी निभाई, जो टीम को जीत का आधार भी बनी। इस दौरान वढेरा ने 29 गेंदों में 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
वढेरा ने PBKS की जीत के बाद अपनी इस पारी पर कहा, “मैं ऐसे मैचों का इंतजार करता हूं। सेमीफाइनल जैसे मौके पर ऐसी पारी खेलना हमेशा याद रहेगा। मैं दो साल से मुंबई इंडियंस के साथ हूं, उन्हें खेल चुका हूं, इसलिए उनकी रणनीति का अंदाज़ा था। उसी के अनुसार बैटिंग में थोड़ा बदलाव किया।”
उन्होंने आगे कहा, “श्रेयस भाई ने साफ कहा था, ‘बस गेंद देखो और हिट करो’। मुझे किसी खास बॉलर को टारगेट नहीं करना था, अगर गेंद मेरे ज़ोन में आती तो मैं उसे बाउंड्री के लिए खेलता।”
नेहाल ने श्रेयस की तारीफ करते हुए कहा, “वो एक चेज़ मास्टर हैं और आज फिर उन्होंने साबित कर दिया। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है और उम्मीद है कि हम इस लय को फाइनल में भी जारी रखेंगे।”
“हमने दबाव में सही फैसले नहीं लिए” – हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार की वजह पर बात करते हुए कहा, “श्रेयस ने शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने मौके लिए और कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले। उन्होंने हमें दबाव में डाला और हम उस दबाव में सही फैसले नहीं ले सके।”
बुमराह को आखिरी के ओवरों तक रोकने के फैसले पर हार्दिक ने कहा, “अगर मैं पीछे जाकर देखूं, तो शायद कुछ अलग कर सकता था। लेकिन हमें भरोसा था कि आखिरी तीन ओवर में बुमराह कुछ खास कर सकते हैं। दुर्भाग्य से आज वैसा नहीं हो पाया।”
मुंबई की यह अहमदाबाद में लगातार छठी हार है। इस मैदान पर उनकी आखिरी और एकमात्र जीत 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आई थी।
अब फाइनल में PBKS और RCB की होगी भिड़ंत
क्वालिफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद पंजाब किंग्स अब आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी, जिसने पहले क्वालिफायर में शानदार जीत दर्ज की थी। अब श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब की टीम इतिहास रचने से महज़ एक जीत दूर है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।