IPL 2025, RCB Did Not Appeal for Sunil Narine Hit Wicket: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। मैच की शुरुआत में ही RCB ने क्विंटन डिकॉक का विकेट लेकर केकेआर को दबाव में डाल दिया। लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर कोलकाता को संभाल लिया।
अजिंक्य रहाणे की क्लासिक पारी

डिकॉक के आउट होने के बाद रहाणे ने नरेन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। खासकर रहाणे ने RCB के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और तेजी से रन बनाए। इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सबका ध्यान खींचा, दरअसल हुआ ऐसा कि मैच केकेआर की पारी के दौरान RCB ने नरेन को हिट विकेट आउट करने की अपील ही नहीं की, जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
RCB ने क्यों नहीं की अपील?

सातवें ओवर की चौथी गेंद पर नरेन पुल शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। मगर रिप्ले में दिखा कि नरेन बैट घुमाते वक्त अपने ही स्टंप्स पर जा लगे थे।
रजत पाटीदार बाउंड्री पर खड़े होकर अपनी टीम को अपील करने के लिए इशारा भी कर रहे थे, वहीं टिम डेविड भी अपील के मूड में दिखे। लेकिन RCB ने कोई अपील नहीं की और नरेन बच गए।
https://twitter.com/kuchnahi1269083/status/1903459694494064685?
हिट विकेट क्यों नहीं दिया गया?
दरअसल, जब अंपायर ने गेंद को वाइड करार दिया, तभी वह ‘डेड बॉल’ हो गई थी। यानी इसके बाद जो कुछ भी हुआ, वह खेल में नहीं गिना जाएगा। यही वजह रही कि भले ही RCB अपील करती, नरेन आउट नहीं दिए जाते।
इस फैसले को लेकर फैंस के बीच काफी बहस छिड़ गई, लेकिन नियमों के मुताबिक RCB चाहकर भी नरेन को आउट नहीं करा सकती थी।
आरसीबी का धमाकेदार आगाज

IPL 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उनके ही घर ईडन गार्डन्स में 7 विकेट से रौंद दिया। विराट कोहली और फिल सॉल्ट की तूफानी पारियों ने RCB को 16.2 ओवर में ही 175 रनों का लक्ष्य हासिल करवा दिया। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत विस्फोटक रही। फिल सॉल्ट (56) और विराट कोहली (59*) ने महज़ 8.3 ओवरों में टीम को 95 रनों तक पहुंचा दिया। सॉल्ट ने 31 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के उड़ाए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।