IPL 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराकर अपना सीजन खत्म किया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच से पहले ही दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थीं, ऐसे में मुकाबला सिर्फ सम्मान बचाने के लिए था। राजस्थान के लिए यह सीजन की चौथी और अंतिम जीत रही, जबकि चेन्नई को 13वें मैच में 10वीं हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और चेन्नई की टीम को 20 ओवरों में 187 रन पर रोक दिया था। जवाब में राजस्थान ने 17.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
आयुष म्हात्रे और ब्रेविस की पारियों से चेन्नई ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत आक्रामक रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर में लगातार विकेट गिरने से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पारी की शुरुआत में आयुष म्हात्रे ने महज 20 गेंदों पर 43 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली, जिसमें 8 चौका और 1 छक्का शामिल था। उनके आउट होने के बाद टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने शुरू कर दिए। उर्विल पटेल खाता तक नहीं खोल पाए और रविंद्र जडेजा सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने।
मिडिल ऑर्डर में डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 42 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 39 रन की धीमी लेकिन अहम पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदों पर 16 रन बनाए, लेकिन वे अंतिम ओवर में आउट हो गए। चेन्नई की पारी में 12 वाइड समेत कुल 16 अतिरिक्त रन भी जुड़े, जिससे उनका स्कोर 187 तक पहुंच सका।
राजस्थान के लिए सबसे सफल गेंदबाज युधवीर सिंह रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा आकाश मधवाल ने भी 3 विकेट लिए और तुषार देशपांडे को 1 सफलता मिली।
सूर्यवंशी और जुरेल के आतिशी अंदाज़ में राजस्थान की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 19 गेंदों में 36 रन बनाए और पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। हालांकि उन्हें अंशुल कम्बोज ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और संजू सैमसन के बीच 98 रनों की अहम साझेदारी हुई। सूर्यवंशी ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने 31 गेंदों पर 41 रन बनाए।
बीच के ओवरों में थोड़ी रुकावट जरूर आई, जब वैभव और सैमसन दोनों जल्दी-जल्दी आउट हो गए और रियान पराग भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन अंत में ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर ने मिलकर सिर्फ 9 गेंदों में 30 रन जोड़कर मैच खत्म कर दिया। खासकर जुरेल ने 12 गेंदों पर 31 रनों की धमाकेदार पारी खेली और 3 छक्कों व 2 चौकों की मदद से टीम को 17.1 ओवरों में ही जीत दिला दी।
चेन्नई के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा अंशुल कम्बोज और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला, लेकिन बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। नूर अहमद ने 3 ओवर में 42 रन लुटा दिए, जबकि खलील अहमद और रविंद्र जडेजा ने भी क्रमशः 35 और 27 रन खर्च किए और कोई सफलता नहीं हासिल कर सके।
सीजन का अंत जीत और हार के साथ
राजस्थान रॉयल्स का यह 14वां और अंतिम लीग मुकाबला था, जिसमें उन्होंने जीत के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहा। हालांकि टीम के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा और उन्हें सिर्फ 4 जीत मिल पाईं। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स का यह 13वां मुकाबला था और यह उनकी 10वीं हार रही। अब चेन्नई अपना अंतिम लीग मैच 25 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी, जिसमें वे जीत के साथ सीजन समाप्त करना चाहेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।