Sunday, August 10

IPL 2025, RR vs GT: आईपीएल 2025 में आज 28 अप्रैल को 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच खेला जाने वाला है। आईपीएल 2025 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम को अभी तक 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम को केवल 2 ही मैचों में जीत मिली है। वहीं अभी तक इस सीजन में GT की टीम ने 8 मैच, जबकि RR की टीम ने 9 मुकाबले खेले हैं। इन दोनों टीमों के बीच आज यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए मैच से पहले यहां की पिच रिपोर्ट और अन्य जरुरी आंकड़ों को भी जाने लेते हैं।

कैसी रहने वाली है आज यहां की पिच :-

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्‌टी से बनाई गई है। जिसके चलते हुए यहां की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद करती है। इस सीजन में यहां पर अभी तक केवल 2 ही मैच खेले गए हैं। आज यहां पर तीसरा मैच खेला जाने वाला है।

Sawai Mansingh Stadium
Sawai Mansingh Stadium

यहां के मैदान पर पिछले कुछ मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। आज यहां पर मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। इस मैदान की बाउंड्री बड़ी है। जिसके चलते हुए सभी बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए अपनी नजरों को काफी जमाना पड़ता है। वहीं आज यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।

कैसा रहने वाला है आज मौसम :-

भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार आज 28 अप्रैल को जयपुर में अच्छी गर्मी होगी। जिसके चलते हुए आज दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत रात 7:30 बजे होगी। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

आईपीएल में सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़े :-

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के 59 मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इनमें से 22 मैचों में जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 38 मुकाबलों में जीत मिली है।

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन है। इस मैदान पर टीम का उच्चतम स्कोर SRH (217/6 बनाम RR, 2023) और न्यूनतम RR (59, बनाम RCB, 2023) के नाम दर्ज है। जबकि यहां पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी विराट कोहली (113* बनाम RR, 2024) ने खेली थी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर दोनों टीमों के आंकड़े :-

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में अभी तक 59 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 37 मैच में जीत और 22 मुकाबलों में हार मिली है।

Gujarat Titans
Gujarat Titans

इस मैदान पर राजस्थान की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम ने यहां पर अभी तक केवल 2 ही मैच खेले हैं। इनमें खेलते हुए उनको दोनों ही मैचों में जीत मिली है। गुजरात की टीम का यहां पर सर्वोच्च स्कोर 199 रन का रहा है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version