Sunday, July 6

IPL History: इस मौजूदा समय में आईपीएल का 18 वां सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल वैसे तो सभी बल्लेबाजों के लिए काफी आदर्श मानी जाती है। क्यूंकि दुनिया की इस प्रतिष्ठित टी-20 लीग में पिचें सभी बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रहती है। इसके चलते हुए इस टी20 फॉर्मेट में सभी गेंदबाजों के लिए अपने 4 ओवर की गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। इसके वाबजूद भी कुछ गेंदबाज इस फॉर्मेट में भी अपनी गेंदबाजी से काफी शानदार प्रदर्शन करते हैं। वहीं इस दौरान केवल 2 ही गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने किसी एक IPL पारी में अपने 2 ओवर मेडन डाले हैं। चलिए आज हम इन गेंदबाजों के बारे में जान लेते हैं।

मोहम्मद सिराज :-

दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय लीग आईपीएल में मोहम्मद सिराज 2 मेडन ओवर करने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने साल 2020 के आईपीएल सीजन में RCB की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाफ अपने शुरुआती 2 ओवर मेडन डालते हुए पूरे क्रिकेट जगत को ही चौंका कर रख दिया था।

Mohammed Siraj

इस मैच में खेलते हुए उन्होंने अपने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। IPL इतिहास में 4 ओवर की गेंदबाजी में आज भी यह दूसरा सबसे किफायती स्पैल (इकॉनमी रेट- 2.00) के रूप में दर्ज है।

सिराज की घातक गेंदबाजी से जीती थी RCB :-

साल 2020 का आईपीएल सीजन दुबई में खेला गया था। उस समय यह मैच अबुधाबी में आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया था। इस मैच में सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने KKR की पारी 84/8 का स्कोर ही बना पाई थी।

Mohammed Siraj

इसके जवाब में RCB ने 13.3 ओवर में अपने 2 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। वहीं इस मैच में सिराज के अलावा क्रिस मॉरिस और वाशिंगटन सुंदर ने भी आरसीसबी की टीम के लिए 1-1 ओवर मेडन डाला था। इसके अलावा यह आईपीएल इतिहास का पहला ही मैच था जिसमें किसी एक टीम ने 4 ओवर मेडन डाले थे।

हर्षल पटेल :-

इसके बाद आरसीबी के एक अन्य गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी इस उपलब्धि को हासिल किया था। वह ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। इस तेज गेंदबाज ने साल 2022 के आईपीएल सीजन में खेलते हुए केकेआर की ही टीम के खिलाफ अपने 2 ओवर मेडन डाले थे।

Harshal Patel

आरसीबी के इस दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में तब 2.80 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 11 ही रन लुटाए थे। वहीं इस मैच उन्होंने 2 सफलताएं भी हासिल की थी। तब उन्होंने केकेआर टीम के आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स का विकेट लिया था।

हर्षल की गेंदबाजी के चलते जीती थी RCB :-

साल 2022 के आईपीएल सीजन में आरसीबी और केकेआर की टीम के बीच मैच खेला गया था। इन दोनों के बीच यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। हर्षल की गेंदबाजी के चलते हुए RCB को 3 विकेट से जीत मिली थी।

Harshal Patel

इस मैच में उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते हुए केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 128 रन बनाए थे। इस मैच में केकेआर की टीम के लिए रसेल ने सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली थी। इसके जवाब में RCB की टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

IPL में भुवनेश्वर और प्रवीण कुमार ने डाले हैं सर्वाधिक मेडन ओवर :-

Bhuvneshwar Kumar

आईपीएल के इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार के नाम पर दर्ज है। आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए इन दोनों ही गेंदबाजों ने अभी तक 14-14 ओवर मेडन डाले हैं। वहीं इस सूचि में ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 11 ओवर मेडन किए हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version