BCCI ने IPL 2026 के आगाज़ से पहले एक बड़ी स्पॉन्सरशिप डील हासिल कर साइन कर ली है। गूगल के प्लेटफॉर्म Gemini AI ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है। BCCI ने यह डील 270 करोड़ रुपये में फाइनल की गयी है, ऐसा बताया जा रहा है। इस डील के बाद आईपीएल के हर सीजन में BCCI को 90 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई होनी है।
BCCI के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में इस डील की पुष्टि करते हुए कहा कि यह करार गूगल के साथ तीन साल के लिए है। इस स्पॉन्सरशिप डील के बाद IPL की वर्ल्ड में ब्रांड वैल्यू और बढ़ेगी। आईपीएल पहले ही दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग के रूप में जानी जाती है। अब इसमें AI कंपनियों की एंट्री ने इसकी पहचान को एक नया मोड़ दे दिया है।
ChatGPT के बाद WPL में, Gemini AI की IPL में एंट्री
गूगल की AI कंपनी की यह डील बताती है कि Gemini की इस स्पॉन्सरशिप के बाद क्रिकेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कनेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। इस डील से पहले जनवरी में खेले जा रहे WPL के चौथे सीजन में गूगल के ही एक राइवल AI प्लेटफॉर्म ChatGPT को महिला प्रीमियर लीग का स्पॉन्सर बनाया गया था।
अब क्रिकेट में मेंस और विमेंस दोनों बड़ी टी20 लीग में AI कंपनियां शामिल हो चुकी हैं। जब WPL के साथ ChatGPT की साझेदारी की घोषणा की गई थी, उस वक्त BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि ऐसे ग्लोबल टेक ब्रांड्स के जुड़ने से फैंस को खास अनुभव होने वाला है और इससे महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा मिलेगा।
AI प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता
AI प्लेटफॉर्म्स जैसे ChatGPT और Gemini आज भारत में प्रोफेशनल कामों में ही नहीं, बल्कि आम लोग भी इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं। खेल में इसका उपयोग क्रिकेट एनालिसिस, कंटेंट क्रिएशन और डिजिटल एक्सपीरियंस के लिए अच्छे रिजल्ट देने में बेहद अहम बनता जा रहा है। इन्हीं वजहों से ये कंपनियां भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच अपनी पहुंच को बेहतर बनाने के लिए मोटी रकम खर्च कर रही हैं, ताकि आम लोग भी इसका इस्तेमाल अपनी जानकारियों के लिए करें।
IPL 2026 का आगाज़ कब से होगा
इस इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का आगाज़ 26 मार्च को किया जाना है। इसका फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा। हालांकि अभी तक पूरा आधिकारिक शेड्यूल सामने नहीं आया है। आईपीएल के पूरे कार्यक्रम की घोषणा फरवरी माह में की जाएगी। इस बार के IPL में Gemini AI स्पॉन्सरशिप करते हुए नज़र आएगी।







