IPL 2025 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 54 रनों से हराकर इस सीजन लगतार पाँचवीं जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 161 रन ही बना सकी और यह मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ MI अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है।
रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस के लिए रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारियां खेलीं। रयान ने सिर्फ 32 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्होंने तेज शुरुआत दिलाई और वानखेड़े की पिच का भरपूर फायदा उठाया। वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपने पुराने रंग में लौटते हुए 28 गेंदों में 54 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। दोनों बल्लेबाजों की आक्रामक पारियों की बदौलत मुंबई ने बड़े स्कोर की नींव रखी।
मुंबई इंडियंस की पारी का रोमांच
मुंबई ने पावरप्ले में ही 66 रन जोड़ दिए थे। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन रिकेलटन और विल जैक्स ने पारी को गति दी। जैक्स ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए। अंत में नमन धीर ने 11 गेंदों में 25 रन और कॉर्बिन बॉश ने 10 गेंदों में 20 रन ठोकते हुए टीम को 215 रन तक पहुंचाया।
लखनऊ के लिए आवेश खान ने 2 विकेट लिए, जबकि मयंक यादव, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।
लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी लेकिन फिर लड़खड़ाए
216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की तेज शुरुआत की। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने मिलकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। पूरन ने 15 गेंदों में 27 रन बनाए जबकि मार्श ने 24 गेंदों में 34 रन जोड़े। लेकिन जैसे ही ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए, लखनऊ की पारी बिखरने लगी। आयुष बडोनी ने 22 गेंदों में 35 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई समर्थन नहीं मिला।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने दबदबा बनाए रखा। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में सिर्फ 22 रन देकर 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। विल जैक्स ने भी अपने 2 ओवर में 2 महत्वपूर्ण विकेट निकाले। कॉर्बिन बॉश ने एक विकेट हासिल किया। हालांकि, दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या महंगे साबित हुए लेकिन टीम की जीत में उनकी भी अहम भूमिका रही।
मुंबई इंडियंस की यह जीत बेहद अहम रही, क्योंकि प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बने रहने के लिए टीम को हर मैच में जीत की दरकार थी। कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने संतुलित प्रदर्शन किया। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स को इस हार से झटका लगा है और अब उन्हें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने आगामी मुकाबले जीतने होंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।