Most Fours in IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा। इस सीजन में जहाँ एक ओर कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं अनुभवी बल्लेबाजों ने भी अपनी क्लास दिखाते हुए टीम को अहम मौकों पर मज़बूती दी। पूरे टूर्नामेंट में फैंस को चौकों-छक्कों की बौछार देखने को मिली।
यदि आईपीएल 2025 में सबसे ज़्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ों की बात करें तो इस सूची में गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन पहले स्थान पर हैं। यहाँ हम आपको आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
ये हैं IPL 2025 में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
5. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) – 60 चौके
राजस्थान रॉयल्स के आक्रामक ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन भी अपनी बल्लेबाज़ी का दम दिखाया। उन्होंने 14 मैचों में 559 रन बनाए और 60 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा। उन्होंने इस सीजन 43.00 की औसत और 159.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
4. शुभमन गिल (Shubman Gill) – 62 चौके
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 15 मैचों में 650 रन बनाए और 62 चौके भी जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 155.87 और औसत 50.00 रहा। गिल ने कई अहम मुकाबलों में ठहराव भरी पारियाँ खेली और अपनी टीम को मज़बूती दी। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93* रन रहा।
3. विराट कोहली (Virat Kohli) – 66 चौके
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले विराट कोहली ने इस सीजन एक बार फिर अपने क्लास की झलक दी। उन्होंने 15 पारियों में 144.71 की स्ट्राइक रेट और 54.75 की औसत से 657 रन बनाए और 66 चौके लगाए। इस सीजन में विराट ने 8 अर्धशतक जमाए और RCB को पहली बार खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
2. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) – 69 चौके
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हमेशा की तरह इस सीजन भी आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 16 मैचों में 65.18 की औसत और 167.91 की स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए और 69 चौके जड़े। सूर्यकुमार ने 5 अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 73* रन रहा।
1. साईं सुदर्शन (B Sai Sudharsan) – 88 चौके
साईं सुदर्शन आईपीएल 2025 में सबसे ज़्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 54.21 की औसत और 156.17 की स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए, जिसमें 88 चौके शामिल रहे। उन्होंने इस सीजन 1 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108* रन रहा। वह इस सीजन पहली बार ऑरेंज कैप होल्डर भी रहे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।