आज यानी 26 सितम्बर का दिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए बेहद खास है। 14 साल पहले आज ही के दिन 2010 में भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल की सबसे सफल टीम ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की थी। दरअसल, एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने एक ही साल में दो ट्रॉफी जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया था।
पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ने बतौर कप्तान कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की है। वह आईपीएल में 5 बार, चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 में 2 बार सहित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आईसीसी की तीनों ट्रॉफियाँ और कई बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल इवेंट्स की ट्रॉफियाँ जीती हैं। हालाँकि, साल 2010 उनके लिए और भी यादगार साबित हुआ, जब उन्होंने सीएसके को दो बार अलग-अलग टूर्नामेंट में चैंपियन बनाया।
CSK ने साल 2010 में जीती थी 2 ट्रॉफियाँ
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 26 सितंबर 2010 को चैंपियन लीग टी20 के फाइनल मुकाबले में वॉरियर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। यह पहला मौका था, जब किसी आईपीएल टीम ने एक ही साल में दो ट्रॉफी जीती थी। फाइनल मुकाबले में मुरली विजय ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था।
रविचंद्रन अश्विन बने थे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
रविचंद्रन अश्विन चैंपियन लीग टी20 2010 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 6 मैच खेलते हुए 6.51 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 11.69 की औसत से 13 विकेट चटकाए थे। इसी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
चैंपियन लीग टी20 2010 फाइनल मैच पर एक नजर
चैंपियंस लीग टी20 का फाइनल मुकाबला 26 सितंबर 2010 को चेन्नई सुपर किंग्स और वॉरियर्स के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे। उनकी तरफ से कप्तान डेवी जैकब्स ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 34 रन बनाए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 129 रनों के लक्ष्य लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी। सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाज माइकल हसी ने 46 गेंदों पर 51* और मुरली विजय ने 53 गेंदों पर 58 रन बनाए थे। विजय को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
यह भी पढ़ें:- 6 गेंदबाज जिन्होंने सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट किया है
1 Comment
Pingback: Century in Debut Test: डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट | Sports Digest Hindi - BEST SPORTS NEWS SITE 2024