आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और मुंबई इंडियंस (MI) को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।
इस मुकाबले में मुंबई की शुरुआत तेज़ रही, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम के लिए सबसे शानदार पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली, जिन्होंने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े और टीम की पारी को मज़बूती दी।
शुरुआती बल्लेबाज़ों ने दी ठोस शुरुआत
विकेटकीपर बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने मुंबई को तेज़ शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हुई। रिकेल्टन ने 20 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि रोहित ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए।
हालांकि, मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा (1 रन) और विल जैक्स (17 रन) जल्दी पवेलियन लौटे, जिससे रनगति पर असर पड़ा। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया।
हार्दिक और नमन ने खेली तेज़ पारियां, लेकिन पंजाब ने लगाया ब्रेक
कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं नमन धीर ने भी 12 गेंदों पर 20 रन जोड़कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, मुंबई ककी टीम अंतिम तीन ओवरों में सिर्फ 20 रन बना सकी।
मुंबई ने अंतिम 5 ओवरों में 48 रन बनाए लेकिन इस दौरान 3 विकेट भी गंवाए। आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर सूर्यकुमार यादव के आउट होते ही मुंबई की पारी 184 रन पर खत्म हुई।
अर्शदीप और यांसिन रहे पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज़
पंजाब की ओर से सबसे प्रभावी गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और मार्को यांसिन रहे। दोनों ने 4-4 ओवर में 2-2 विकेट झटके। अर्शदीप ने केवल 28 रन देकर दो अहम विकेट निकाले, जबकि यांसिन ने हार्दिक और रिकेल्टन को आउट किया।
विजयकुमार विशक ने भी दो विकेट लिए लेकिन 44 रन लुटाए। वहीं, काइल जैमिसन (42 रन) और हरप्रीत बराड़ (36 रन) को कोई खास सफलता नहीं मिली।
अब पंजाब को जीत के लिए बनाने होंगे 185 रन
अब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 185 रनों की ज़रूरत है। इस मैदान पर यह एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य माना जा सकता है, लेकिन यदि ओपनर तेज़ शुरुआत देते हैं और मिडिल ऑर्डर स्थिरता दिखाता है, तो लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।