दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के आयोजन के लिए इस बार वेन्यू की घोषणा कर दी गई है। पहली बार यह लीग और भी ज्यादा भव्य तरीके से आयोजित की जा रही है। इस बार आईपीएल के मुकाबले 18 शहरों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बेंगलुरु का ग्राउंड भी शामिल है।
हालाँकि अभी इस ग्राउंड में मुकाबले कराने की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसी मामले पर आरसीबी की तरफ से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर एक आधिकारिक बयान सामने आया है।
बीसीसीआई ने किया आईपीएल के वेन्यू का ऐलान

आईपीएल के 19वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होनी है। उससे पहले ही शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। इस साल कई राज्यों में चुनाव भी हैं, जिसकी वजह से इस सीजन के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
चुनाव की डेट सामने आने के बाद ही आईपीएल की तारीखें सामने आएंगी। आईपीएल में इस बार बेंगलुरु के चिन्नास्वामी ग्राउंड को भी शामिल किया गया है।
विक्ट्री परेड में भगदड़ की वजह से गई थी 11 लोगों की जान
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछली बार भगदड़ की वजह से 11 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद से ही यहाँ पर एक भी मैच नहीं हुआ है।
दरअसल, आरसीबी ने 18 सालों के बाद पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी, जिसके बाद टीम ने अगले ही दिन विक्ट्री परेड निकाली थी। लेकिन सब कुछ इतनी जल्दी किया गया, जिसके चलते लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई और बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे काबू नहीं पाया जा सका।
इसी वजह से भगदड़ मच गई और 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस दुखद घटना के बाद कर्नाटक सरकार ने फैंस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए नियम बनाए।
घरेलू मैदान पर मैच खेलना चाहती है आरसीबी
मीडिया खबरों के अनुसार, आरसीबी ने कहा है कि वह अपने घरेलू मैदान पर फैंस के सामने खेलना चाहती है। फ्रेंचाइज़ी का कहना है कि वे मैचों की मेजबानी को लेकर सुरक्षा से जुड़े सभी नियमों को अच्छे से समझना चाहती है।
अभी कुछ पहलुओं पर और चर्चा की जरूरत है और अंतिम फैसला लेने से पहले सभी संबंधित पक्षों से बातचीत की जा रही है।
कर्नाटक सरकार से मिल चुकी है सशर्त मंजूरी
वहीं, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद ने 20 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य सरकार की तरफ से आईपीएल मैचों के आयोजन को सशर्त मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही पूरी अनुमति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अब फैसला आरसीबी को लेना है और उन्हें उम्मीद है कि टीम अपने सभी 7 घरेलू मुकाबले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेलेगी।
उन्होंने यह भी साफ किया कि केएससीए और अन्य संबंधित संस्थाएं बेंगलुरु में दोबारा आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं।

