Wednesday, July 30

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में खेल भावना का एक ऐसा पल सामने आया, जिसने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इस मैच में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मांकडिंग से रन आउट हुए RCB के बल्लेबाज जितेश शर्मा के खिलाफ विपक्षी कप्तान ऋषभ पंत ने अपील वापस लेकर उसे दोबारा खेलने का मौका दिया।

क्या थी पूरी घटना?

दरअसल, इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 228 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक अग्रवाल स्ट्राइक पर थे, जबकि जितेश शर्मा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे। उस दौरान, गेंदबाज दिग्वेश राठी ने गेंद डालने से पहले मांकडिंग करते हुए जितेश शर्मा को रन आउट कर दिया।

ऑन-फील्ड अंपायर्स ने इसे चेक करने के लिए तीसरे अंपायर के पास भेजा और रिप्ले में साफ देखा गया कि जितेश क्रीज़ से बाहर थे और उनका बल्ला हवा में था, यानी तकनीकी रूप से वह आउट थे। हालांकि, पंत ने बाद में अपील वापस ले ली, जिसके चलते शर्मा नॉट आउट रहे।

इस फैसले से खुद जितेश शर्मा भी हैरान रह गए और बाद में उन्होंने पंत को गले लगाकर आभार जताया। इस फैसले से ना सिर्फ खेल भावना की मिसाल पेश हुई, बल्कि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और सोशल मीडिया पर भी पंत की जमकर सराहना हुई।

इसी ओवर में पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे थे जितेश शर्मा

गौरतलब हो कि, जितेश शर्मा इसी ओवर की पहली गेंद पर कैच आउट हो गए थे। उन्होंने राठी की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला और आयुष बडोनी ने शानदार कैच पकड़ा। लेकिन फील्ड अंपायर ने तुरंत नो बॉल का इशारा किया, क्योंकि राठी ने बैकफुट से रिटर्न क्रीज़ को पार कर दिया था। यह फ्रंट फुट नो बॉल नहीं, बल्कि बैक फुट नो बॉल थी, जो IPL में बहुत कम देखी जाती है।

उस दौरान जितेश शर्मा 49 रनों पर खेल रहे थे, जो उनके आईपीएल करियर का संयुक्त रूप से सबसे बड़ा निजी स्कोर था। हालांकि, इस नो बॉल पर जितेश शर्मा को फ्री हिट मिला, जिसका फायदा उन्होंने उठाते हुए जोरदार छक्का जड़ा और अपनी आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी पूरी की।

मैच के हीरो बने जितेश शर्मा

अपील वापस लिए जाने के बाद जितेश शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 33 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 85* रनों की पारी खेली और RCB को 18.4 ओवरों में लक्ष्य तक पहुंचाया। इस जीत के साथ वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए और उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जिसके चलते अब वह क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ भिड़ेंगे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version