Thursday, July 31

Singapore Open: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। अपने पहले मैच में खेलते हुए भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने केवल 31 मिनट तक चले मुकाबले में झांग को 21-14, 21-9 से हरा दिया। वहीं इस टूर्नामेंट में उनके लिए आगे की राह आसान नहीं होगी। इस मैच को जीतकर सिंधू ने जहां विजयी आगाज किया है, वहीं भारत के अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

पीवी सिंधू ने जीता पहला मैच :-

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है।

PV Sindhu

अपने पहले मैच में उन्होंने कनाडा की वेन यु झांग को 21-14, 21-9 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद अब दूसरे दौरन में उनका सामना टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर मौजूद चीन की यू फेई से होने वाला है।

अन्य भारतीयों खिलाड़ियों ने किया निराश :-

भारत की स्टार महिला खिलाड़ी ने जहां अपना मैच जीतकर विजयी आगाज किया है, वहीं अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। क्यूंकि भारत के अन्य खिलाड़ी मालविका बंसोड़, अनमोल खरब, प्रियांशु रजावत और किरण जॉर्ड को अपने-अपने मैचों में हार सामना करना पड़ा है।

image source via getty images

इसके चलते हुए अब ये सभी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए मालविका और प्रियांशु एक गेम की बढ़त लेने के बावजूद अपना-2 मैच हारे हैं।

अपना पहला मैच हारे मालविका-प्रियांशु :-

इस टूर्नामेंट में मालविका बंसोड़ को अपना पहला मैच थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त सुपानिदा कातेथोंग के खिलाफ 21-14, 18-21, 11-21 से हारना पड़ा। जबकि प्रियांशु को पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त जापान के कोदाई नारोका के खिलाफ 21-14, 10-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

image source via getty images

इन दोनों के अलावा चेन ने भारत के अनमोल खरब को मात दी। इस मैच में खेलते हुए अनमोल ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद दूसरे गेम में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी अंत में वह 11-21, 22-24 से मैच हार गए।

ध्रुव-क्रास्टो भी हारे अपना पहला ही मैच :-

इसके अलावा इसी साल इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले जॉर्ज को चीन के वेंग हॉन्ग यांग के खिलाफ 19-21, 17-21 से हारना पड़ा, जबकि आर संतोष रामराज को पुरुष एकल वर्ग के पहले मैच में दक्षिण कोरिया के किम गा यून के खिलाफ 14-21, 8-21 से हार मिली है।

Dhruv Kapila and Tanisha Crasto

इसके अलावा मिश्रित युगल वर्ग में भारत के ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को चीन के चेंग जिंग और झांग ची की जोड़ी के खिलाफ 18-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा है। उनके अलावा असिथ सूर्या और अमरुता पारमुतेश की भारतीय जोड़ी भी जापान की युइची शिमोगामी और सायका होबारा की जोड़ी के खिलाफ 11-21, 17-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version