IPL 2025 :- इस सीजन के पिछले मैच में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ एक और शानदार पारी खेली है। इसके चलते हुए उनकी अब 4 मैच में लगातार तीसरी फिफ्टी हो गई है। इस मैच में पांच बार की चैंपियन टीम ने राजस्थान की टीम को 100 रनों के अंतर से हरा दिया है। इस मैच में रोहित शर्मा ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। इसके चलते हुए अब उनको ऑरेंज कैप की रेस में भी काफी फायदा हुआ है।

रोहित ने खेली शानदार पारी :-

1 मई 2025 को जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। तब इस मैच में मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने काफी सधी हुई शुरुआत की। इस मैच में उन्होंने पहली 15 गेंद पर केवल 16 ही रन बनाए थे।

Rohit Sharma/Getty Images

इसके बाद फिर उन्होंने इस मैच में काफी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। इस मैच में उन्होंने केवल 36 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में उनको रियान पराग ने आउट किया। उनकी इस पारी में हमें 9 चौके भी देखने को मिले। इस पारी में उनकी स्ट्राइक रेट 147.22 की रही। इसके अलावा उन्होंने अपनी इस पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया।

आईपीएल 2025 में तीसरी फिफ्टी :-

इसके अलावा इस सीजन में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले 4 आईपीएल मैचों में लगातार तीन फिफ्टी लगा चुके हैं। इस सीजन उनकी पहली फिफ्टी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में आई थी। यह मैच 20 अप्रैल को खेला गया था। तब उस मैच में उन्होंने केवल 45 गेंदों पर 76 रन बनाए थे

rohit sharma

इसके बाद उन्होंने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध एक और शानदार पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने 46 बॉल पर 70 रन ठोक दिए थे। वहीं इसके बाद उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ही केवल 12 रन बनाए थे। इसके चलते हुए उन्होंने अपनी अंतिम 4 पारियों में 211 रन ठोक दिए हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में रोहित को हुआ फायदा :-

Rohit Sharma

आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब 16वें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन में कुल 10 मैच ही खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2025 सीजन में खेली 10 पारियों में 32.56 के औसत से 293 रन बनाए हैं. वहीं इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 155.02 की रही है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version