IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। वहीं आईपीएल 2025 के 38वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ हार मिली थी। इसके चलते हुए यह इस सीजन में चेन्नई की टीम की छठी हार भी थी। इस मैच में चेन्नई की टीम की तरफ से आयुष म्हात्रे ने अपना डेब्यू किया था। इसके चलते हुए अब वह आईपीएल के इतिहास में चेन्नई के लिए खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इस बीच आइए आईपीएल के इतिहास में CSK के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के बारे में भी जान लेते हैं।

1. आयुष म्हात्रे :-

आईपीएल के इतिहास में आयुष म्हात्रे ने 17 साल और 278 दिन की उम्र में CSK की टीम के लिए अपना डेब्यू मैच खेला है। इसके चलते हुए अब वह आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।

Ayush Mhatre

आईपीएल के इस मैच में खेलने से पहले उन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला था। इस मैच में वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए थे। तब उन्होंने केवल 15 गेंदों पर ही 32 रन बना दिए थे। इस मैच में उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के भी आए थे। वहीं इस मुकाबले में उनकी स्ट्राइक रेट 213.33 की रही थी।

2. अभिनव मुकुंद :-

आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में CSK की टीम के लिए अपना डेब्यू मैच खेलने के मामले में अभिनव मुकुंद दूसरे स्थान पर आते हैं। क्यूंकि इस सूचि में म्हात्रे ने अभिनव मुकुंद का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था। हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि मुकुंद ने 18 साल और 139 दिन की उम्र में CSK के लिए अपना पहला मैच खेला था।

Abhinav Mukund

यह साल 2008 का आईपीएल सीजन था। तब चेन्नई का यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया था। उस सीजन में उनको केवल 2 ही मैच खेलने का मौका मिला था। लेकिन इसके बाद वह अगले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे।

3. अंकित राजपूत :-

भारतीय तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने साल 2013 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अपना डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र 19 साल और 123 दिन की थी। चेन्नई के इस तेज गेंदबाज ने चेपक में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ अपना पहला आईपीएल मैच खेला था।

Ankit Rajput

इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स की टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम और राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से भी मैच खेले थे। इस तेज भारतीय गेंदबाज ने अभी तक 29 आईपीएल मैच खेले हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने 24 विकेट भी लिए हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version