IPL Records: आईपीएल 2025 सीजन का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस लीग में लगभग ढाई महीने की जद्दोजहद के बाद आखिरकार रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने खिताब जीता है। इसके अलावा हर बार की तरह इस सीजन में भी कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। चलिए आईपीएल 2025 के सीजन में कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं जिन्होंने इस बार प्रदर्शन तो अच्छा किया है, लेकिन उनकी कम ही चर्चा हुई है।
1. जोश इंग्लिस :-
आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए जोश इंग्लिस ने कुछ अच्छी पारियां खेली थी। वहीं इस सीजन में उन्होंने 11 पारियों में 30.88 की बल्लेबाजी औसत और 162.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 278 रन बनाए।
इसके अलावा उन्होंने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ भी बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 गेंदों में 38 रन बनाए। वहीं इसके बाद फाइनल मैच में भी उन्होंने 23 गेंदों में 39 रन बनाए थे। इसके चलते हुए उन्होंने बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
2. क्रुणाल पांड्या :-
इस बार आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने फाइनल मैच में अपने 4 ओवर के कोटे में 17 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। वहीं इस फाइनल मैच में उन्होंने प्रभसिमरन और इंग्लिस के रूप में शीर्षक्रम के 2 बल्लेबाजों को आउट किया था।
इसके लिए उनको जीतने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं इस आईपीएल सीजन में उन्होंने गेंदबाजी में 22.29 की गेंदबाजी औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट से कुल 17 विकेट लिए थे। जबकि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1 अर्धशतक की बदौलत 109 रन भी बनाए थे।
3. जितेश शर्मा :-
आईपीएल 2025 के सीजन में आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। क्यूंकि इस सीजन में उन्होंने कई मौकों पर अपनी टीम को आक्रामक बल्लेबाजी से जीताया भी है।
इसके अलावा उन्होंने LSG के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भी आरसीबी की कप्तानी करते हुए नाबाद 85 रन बनाए और जीत दिलाई थी। वहीं इस सीजन में उन्होंने 11 पारियों में 37.28 की बल्लेबाजी औसत और 176.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 261 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन के फाइनल में भी 10 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया था।
4. ईशान मलिंगा :-
आईपीएल 2025 के सीजन में खेलते हुए श्रीलंका के तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इस बार उनको सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने का मौका मिला। इस आईपीएल सीजन में बाएं हाथ के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने 7 मैच खेले थे।
इनमें खेलते हुए उन्होंने 18.30 की गेंदबाजी औसत और 8.92 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन पर 3 विकेट लेना रहा था। इसके अलावा उन्होंने अपने हर आईपीएल मैच में विकेट भी लिया था।
5. शशांक सिंह :-
इस आईपीएल सीजन में भी पंजाब किंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज शशांक सिंह ने मैच फिनिशर की भूमिका काफी ठीक तरह से निभाई थी। लेकिन फिर भी वह अपनी टीम को आईपीएल का फाइनल नहीं जीता पाए। इसके अलावा वह कई मौकों पर टीम के संकटमोचक भी बने थे।
वहीं आईपीएल 2025 सीजन के फाइनल मैच में उन्होंने 30 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाकर असफल संघर्ष किया था। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में 14 पारियों में 50.00 की बल्लेबाजी औसत और 153.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 350 रन बनाए थे। वहीं इस आईपीएल सीजन में उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।