Shreyas Iyer: इस समय आईपीएल 2025 के सीजन से पहले सभी टीमों की तैयारियां काफी जोर – शोर से चल रही है। तभी तो इस सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी – अपनी टीमों को मजबूत करने में लगी हुई है। क्यूंकि इस समय आगामी सीजन के लिए सभी टीमें कोचिंग स्टाफ की नियुक्तियां कर रही है।

इसके अलावा सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम की रिटेंशन लिस्ट भी तैयार कर रही है। तभी तो अब इस दौरान एक खबर केकेआर से जुड़ी सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार केकेआर आईपीएल 2025 के सीजन से पहले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ही कप्तानी से हटाने की तैयारी कर रही है।
Shreyas Iyer को कप्तानी से हटाएगी केकेआर :-
कोलकाता नाईट राइडर्स को अपनी कप्तानी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सीजन 2024 का आईपीएल का खिताब जिताया था। लेकिन अब बतौर कप्तान और बल्लेबाज केकेआर का टीम मैनेजमेंट श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से संतुष्ट नहीं दिखाई दे रहा है। क्यूंकि आईपीएल 2024 के सीजन की सफलता का पूरा श्रेय तब टीम के मेंटर रहे गौतम गंभीर ले गए थे।

वहीं अब गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन गए है। इसके अलावा केकेआर के कप्तान और भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब अपनी खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से किसी भी फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं। तभी तो उनकी (Shreyas Iyer) इस मौजूदा फॉर्म के चलते हुए केकेआर की टीम उनसे नाता तोड़ सकती है। अब उनकी जगह पर केकेआर किसी दूसरे बड़े चेहरे की तलाश भी कर रही है।
सूर्यकुमार यादव का नाम है सबसे आगे :-
इसके चलते हुए अब केकेआर की टीम अपने नए कप्तान के रूप में भारत के टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को देख रही है। क्यूंकि कुछ समय पहले एक खबर सामने आई थी कि सूर्यकुमार यादव आगामी सीजन 2025 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस टीम का साथ छोड़ सकते हैं।

वहीं इस समय वह भारतीय टीम के कप्तान है तो अब वह जिस भी टीम में जाएंगे तो कप्तान के रूप में ही जाएंगे। तभी तो अब कोलकाता की टीम इसी मौके का फायदा उठाना चाहती है। इस मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव टी20 के सबसे बड़े खिलाड़ियों में आते हैं। इसके अलावा उनके साथ इंजरी की समस्या भी नहीं है।

अभी वह भारतीय टीम के कप्तान भी है। जिसके चलते हुए केकेआर की टीम की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ेगी। इसके चलते हुए ही तो अब केकेआर की टीम उन पर नजर लगाए हुए है। वहीं इसके अलावा केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान के साथ अच्छे संबंध होने की वजह से गौतम गंभीर भी इस डील में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वहीं जब गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान थे, तब सूर्यकुमार यादव भी इस टीम का हिस्सा थे।
सूर्यकुमार यादव का बतौर कप्तान है शानदार रिकॉर्ड :-

भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में खेलते हुए कुछ मैचों में कप्तानी भी की है। इसके अलावा इंटरनेशनल मैचों में उनकी कप्तानी में भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। तभी तो भारत ने सूर्या की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज जीती है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ टी20 सीरीज को बराबर किया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।