टी20 क्रिकेट इतिहास में टॉप 5 सबसे बड़े टीम टोटल

जानिए टी20 क्रिकेट इतिहास में टॉप 5 सबसे बड़े टीम टोटल क्या हैं।

Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket

Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket: टी20 क्रिकेट का इतिहास लगभग 22 साल पुराना है। तब से लेकर अब तक कई सारी टीमों ने टी20 क्रिकेट में 250 से ज्यादा टोटल बनाया है। हालाँकि, टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही टीम ऐसी रही है, जिसने 300 से ज्यादा का टोटल बनाया है।

पिछले सीजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने टी20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया था, लेकिन वह सबसे बड़े टोटल से 27 रन पीछे रह गए थे। हालाँकि, टी20 क्रिकेट के बढ़ते स्तर को देखकर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, कि आने वाले समय में वह रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।

टी20 क्रिकेट इतिहास में टॉप 5 सबसे बड़े टीम टोटल | Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket

5. सनराइजर्स हैदराबाद – 277/3 vs मुंबई इंडियंस (2024)

Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket
Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, IPL 2024 (Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket)

टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा टोटल बनाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद का नाम 5वें स्थान पर आता है। उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियन के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में 3 विकेट खोकर 277 रन बनाए थे, जो उस समय आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल था। हालाँकि, बाद में उन्होंने इससे ज्यादा रन बनाकर खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

4. चेक रिपब्लिक – 278/4 vs तुर्की (2019) | Czech Republic vs Turkey

Czech Republic vs Turkey, Continental Cup 2019 (Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket)
Czech Republic vs Turkey, Continental Cup 2019 (Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket)

साल 2019 के कॉन्टिनेंटल कप में चेक रिपब्लिक ने तुर्की के खिलाफ इल्फोव काउंटी में खेले गए मुकाबले में 4 विकेट खोकर 278 रन बनाया था। यह टी20 क्रिकेट अन्तर्राष्ट्रीय में उस समय का संयुक्त रूप से सबसे बड़ा टोटल भी था, लेकिन 2023 में उनका यह रिकॉर्ड भी टूट गया था।

3. अफगानिस्तान – 278/3 vs आयरलैंड (2019)

Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket
Afghanistan vs Ireland T20I, 2019 (Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket)

साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने 3 विकेट खोकर 278 रन बनाया था। यह टी20 क्रिकेट अन्तर्राष्ट्रीय में उस समय का सबसे बड़ा टोटल भी था, लेकिन उसी साल अगस्त में चेक रिपब्लिक ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की और 2023 में दोनों टीमों का यह रिकॉर्ड भी टूट गया था।

2. सनराइजर्स हैदराबाद – 287/3 vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2024)

Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024 (Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket)
Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024 (Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket)

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स ने एक अलग ही स्टार की बल्लेबाजी की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया और लगभग ढाई हफ्ते बाद 287/3 का स्कोर बनाकर अपना पिछ्ला रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया।

1. नेपाल – 314/3 vs मंगोलिया (2023) | Nepal vs Mangolia

Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket
Nepal vs Mangolia T20I, Asian Games 2023 (Top 5 Highest Team Totals in T20 Cricket)

2023 में क्रिकेट को पहली बार एशियन गेम्स में शामिल किया गया था। उस टूर्नामेंट में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ (Nepal vs Mangolia) टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया, जिसको तोड़ना काफी मुश्किल है। 22 सालों तक टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम ने कभी भी 300 से ज्यादा का टोटल नहीं बनाया था, लेकिन नेपाल ने हांगझू में मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का टोटल खड़ा करके इतिहास रच दिया था। इस मुकाबले में मंगोलिया की टीम मात्र 41 रनों पर ढेर हो गई थी।

इस मुकाबले में कुशल भुर्तल ने 34 गेंदों पर शतक जड़ा था, जो उस समय टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा शतक था, लेकिन बाद में यह रिकॉर्ड भी टूट गया। इसके अलावा, दीपेंद्र सिंह ऐरी ने उस मुकाबले में मात्र 10 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था, जो टी20 क्रिकेट का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More