SRH vs DC IPL 2025 Match Abandoned Due to Rain: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, लेकिन बारिश के चलते यह मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया।
इस हार के बाद SRH की टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि DC के खाते में एक अहम अंक जुड़ गया है। मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 133 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही भारी बारिश ने मुकाबले को रोक दिया।
टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला, SRH की शानदार शुरुआत
टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो शुरुआती ओवरों में सही साबित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स की टॉप ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गई। करुण नायर बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि फाफ डु प्लेसी (3), अभिषेक पोरेल (8) और केएल राहुल (10) भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए।
स्टब्स और आशुतोष ने संभाली पारी
दिल्ली की पारी को संभालने की जिम्मेदारी ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने ली। स्टब्स ने एक छोर संभाले रखा और 36 गेंदों पर 41 रन बनाए। वहीं, आशुतोष ने शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों पर 41 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस साझेदारी की बदौलत दिल्ली ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए।
SRH की गेंदबाज़ी रही असरदार
हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 4 ओवर में केवल 19 रन देकर 3 विकेट झटके। जयदेव उनादकट और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला। युवा गेंदबाज़ ईशान मलिंगा ने भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट लिया।
बारिश ने छीना मैच का रोमांच
पहली पारी के बाद जब हैदराबाद की बल्लेबाज़ी शुरू होनी थी, तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। मैदान पर पानी भर गया और लगातार हुई बारिश ने मैदान की स्थिति को खेलने योग्य नहीं छोड़ा। अंपायरों ने काफी इंतज़ार के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया और दोनों टीमों को 1-1 अंक साझा करना पड़ा।
प्वाइंट्स टेबल में बदलाव, SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर
इस नतीजे के बाद दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों में 13 अंक हो गए हैं और टीम टॉप 4 में जगह बनाने की रेस में बनी हुई है। वहीं, SRH की टीम 11 मैचों में सिर्फ 7 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।