साल 2024 का आईपीएल मैच मार्च के अंत से खेला जाना है, लेकिन इसकी सुगबुगाहट अभी से शुरु हो चुकी है। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। इसमें दुनियाभर के शानदार खिलाड़ी अपना जौहर दिखाते हुए नजर आते हैं। साल 2008 से शुरु हुई इस लीग में अब तक क्रिकेट की दुनिया के कई रिकार्ड बन चुके हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दस गेंदबाजों की लिस्ट बताने जा रहे हैं।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- ड्वेट ब्रावो- 183 विकेट
- युजवेंद्र चहल- 183 विकेट
- लसिथ मलिंगा- 170 विकेट
- अमित मिश्रा- 166 विकेट
- आर अश्विन- 159 विकेट
- पीयूष चावला- 157 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार- 154 विकेट
- सुनिल नरेन- 153 विकेट
- हरभजन सिंह- 150 विकेट
- जसप्रीत बुमराह- 145 विकेट
हर साल की तरह इस बार 2024 का आईपीएल काफी रोमांचक होने वाला है। इस बार कई टीमों ने अपने पूराने खिलाड़ियों को बाहर कर नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। सबसे बड़ा बदलाव तब देखने को मिला जब पिछले साल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने खैमें में शामिल कर लिया। इस खिलाड़ी के शामिल होने से मुंबई इंडियंस एक बार फिर से काफी मजबूत टीम नजर आ रही है। इसके अलावा आरसीबी, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों को कोई हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा। अब ये तो अगले साल ही पता चल पाएगा कि कौन ट्रॉफी को अपने नाम करता है लेकिन अभी से देखे तो आईपीएल 2024 में भाग लेने वाली सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, हुआ जोरदार स्वागत
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
4 Comments
Pingback: ICC Rankings: Indian team created this unique record in cricket
Pingback: When slogans of Messi-Messi were raised in front of Ronaldo...
Pingback: What is the meaning of Lona in Kabaddi, know some important aspects related to it.
Pingback: India vs South Africa series matches will start from night, know the timing of the match