ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा करने वाली युवा भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच तीन टी-20, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। सबसे पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। आने वाली तरीख 10 दिसंबर को दोनों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा।
भारतीय टीम का हुआ जोरदार स्वागत
जैसे ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंची उसके ठीक बाद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से टीम इंडिया का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका में शानदार तरीके से स्वागत हो रहा है। इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को काफी खुश भी देखा जा सकता है।
South Africa bound ✈️🇿🇦#TeamIndia are here 👌👌#SAvIND pic.twitter.com/V2ES96GDw8
— BCCI (@BCCI) December 7, 2023
ये सीरीज होगी काफी महत्वपूर्ण
भारतीय टीम इस बार हुए वनडे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात खा गई। इसके बाद खिलाड़ियों समेत फैंस काफी दुखी भी नजर आए थें। हांलाकि इसके बाद पांच मैचों की सीरीज में कप्तान सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपना बदला ले लिया। इस सीरीज में भारतीय टीम में पांच में से चार मैच में जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले ये तीन टी-20 मैच भारतीय टीम के लिए अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। साउथ अफ्रीका के साथ तीम मैचों की टी-20 सीरीज में भी टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी समेत जसप्रीत बुमराह जैसे अहम खिलाड़ियों को आराम दिया है।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
- 10 दिसंबर, पहला टी-20- शेड्यूल
- 12 दिसंबर, दूसरा टी-20- गकेबरहा
- 14 दिसंबर, तीसरा टी-20- जोहानसबर्ग
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले ये हैं पांच धाकड़ बल्लेबाज, दूसरे नंबर है चौंकाने वाला नाम
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: These are the ten most powerful bowlers of IPL... You will be stunned to see Chahal's number!