Top 5 Bowlers Who Have Bowled Most Dot Balls In IPL History
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल में अक्सर गेंदबाजो के मुकाबले बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है। हालांकि कई गेंदबाज ऐसे भी हैं, जिनके खिलाफ बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
आईपीएल में काफी गेंदबाज ऐसे भी हैं, जिन्होंने खूब सारे रन लुटाए हैं। आईपीएल दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी20 लीग में से एक माना जाता है क्योंकि यहाँ पर क्रिकेट प्रेमियों को लगातार चौके और छक्के देखने को मिलते हैं और दर्शकों को मनोरंजन करने का मौका भी मिलता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक डॉट बॉल डालने वाले टॉप 5 गेंदबाज कौन हैं।
आईपीएल में सबसे अधिक डॉट बॉल फेकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट|Most Dot Balls In IPL History:
5. जसप्रीत बुमराह – 1269
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का डेब्यू मैच साल 2013 में किया था और बुमराह के लिए वह साल काफी अच्छा भी रहा था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 133 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 22.51 की औसत और 7.30 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 165 विकेट लिए हैं और उन्होंने कुल 1269 डॉट बॉल डाली है।
4. पीयूष चावला – 1337
पीयूष चावला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 192 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 1337 डॉट बॉल डाली है। उनके नाम आईपीएल में 192 विकेट भी दर्ज है।
3. रविचंद्रन अश्विन – 1566
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेकने के मामले में इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 212 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1566 डॉट बॉल फेकने के साथ-साथ 180 विकेट भी चटकाए हैं।
2. सुनील नारायन – 1605
कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के सलामी बल्लेबाज और धाकड़ स्पिन गेंदबाज सुनील नारायन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 177 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1605 डॉट बॉल फेकी है। उनके नाम आईपीएल में 4571 रन के साथ-साथ 180 विकेट भी दर्ज हैं।
1. भुवनेश्वर कुमार – 1670
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेकने के मामले में भुवनेश्वर कुमार का नाम पहले नंबर पर मौजूद है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 176 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 1670 डॉट बॉल फेकी हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 4929 रन बनाने के साथ साथ 181 विकेट भी चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें:- भारत की टॉप 5 कबड्डी एकेडमी, फीस और सुविधाओं के बारे में यहाँ जानिए
1 Comment
Pingback: Ind Vs Ban 1st Test: यहाँ जानिए भारत और बांग्लादेश के बीच कितने बजे शुरू होगा मुकाबला और कहां देख सकेंगे लाइव