IPL Records: आईपीएल 2025 सीजन का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस बार आईपीएल का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस फाइनल मैच में आइसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स की टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता है। इसके अलावा यह लीग के इतिहास में आरसीबी की पहली आईपीएल ट्रॉफी भी है। वहीं इस आईपीएल सीजन में कुछ नए खिलाड़ियों ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है। इस बीच चलिए डेब्यू IPL सीजन में 400 या उससे अधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. प्रियांश आर्य :-
इस बार पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य फाइनल में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। इस मैच में वह 22 गेंदों में केवल 26 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2025 के सीजन में 17 पारियों में 27.94 की बल्लेबाजी औसत और 179.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 475 रन बनाए। वहीं अपने इस डेब्यू सीजन में उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए। इसके अलावा वह डेब्यू सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं।
2. देवदत्त पडिक्कल :-
साल 2020 के आईपीएल सीजन में बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य ओपनर के रूप में उभरे थे। तब इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपनी टीम को एलिमिनेटर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी।

उस सीजन में वह आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। वहीं उस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 31.53 की बल्लेबाजी औसत और 124.80 की स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए थे। इसके अलावा उस सीजन में पडिक्कल को इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार मिला था।
3. श्रेयस अय्यर :-
साल 2015 के आईपीएल सीजन में श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब चला था। तह उन्होंने कुल 439 रन बनाए थे। इसके लिए तब उनको इमर्जिंग प्लेयर चुना गया था। वहीं उस समय उन्होंने केवल 20 साल की उम्र में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए अपना डेब्यू किया था। इस सीजन में खेलते हुए उन्होंने अपने बल्ले से छाप छोड़ी थी।

उस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 33.76 की बल्लेबाजी औसत से 439 रन बनाए थे। इसके अलावा वह उस सीजन में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। वहीं उस सीजन में उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी आए थे। इसके अलावा उस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।