PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स की तरफ से मुशीर खान को क्वालीफ़ायर-1 में डेब्यू करने का मौका मिला था। वहीं एक समय पंजाब की टीम काफी मुश्किल में नजर आ रही थी। क्यूंकि तब पंजाब की टीम 60 रन पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी। इस मैच में जैसे ही मुशीर खान क्रीज पर आए तो विराट कोहली ने तब कुछ ऐसा कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2025 के क्वालीफ़ायर-1 में आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली काफी उत्साहित दिखाई दिए थे। क्यूंकि जैसे-जैसे पंजाब किंग्स के विकेट लगातार गिरते जा रहे थे तो उनका जोश बढ़ता ही चला जा रहा था। तभी तो जब मुशीर खान बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने उनके लिए कुछ बोला, जिसका वीडियो वायरल होने लगा है। इस बीच अब कोहली की आलोचना करते हुए फैंस दावा कर रहे हैं कि मुशीर के डेब्यू मैच में ही कोहली ने उनका ये कहकर मजाक उड़ाया कि ये तो पानी पिलाता है।
इसके अलावा इस मामले में अब कोहली के कुछ फैंस उनके बचाव में भी आए और इसे उनके खिलाफ एजेंडा भी बता रहे हैं। इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें नजर आ रहा है कि स्लिप में खड़े विराट कोहली बल्लेबाज मुशीर खान की तरफ इशारा करते हुए उनके पानी पिलाने की बात बोल रहे हैं। वहीं यह मुशीर खान का आईपीएल डेब्यू मैच था, वो भी इतने बड़े स्टेज पर क्योंकि उनकी टीम 60 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। आरसीबी के तेज गेंदबाजों यश दयाल, जोश हेजलवुड ने पंजाब की टीम के टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया था। लेकिन इस मैच में मुशीर खान पंजाब की कोई मदद नहीं कर पाए, वह तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
मुशीर खान से क्या बोले विराट कोहली :-
इस बीच एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “डेब्यू कर रहे मुशीर खान की तरफ इशारा करते हुए विराट कोहली ने कहा कि ये तो पानी पिलाता है। ये शर्मनाक है। इसके अलावा एक अन्य फैन ने लिखा, “क्या किसी और ने विराट कोहली के लिप-सिंक और हाव-भाव को नोटिस किया जब मुशीर खान गार्ड ले रहे थे? अगर सच है, तो यह उनके अपने मानकों के हिसाब से भी आश्चर्यजनक है। निश्चित रूप से यह ‘खेल के दिग्गज’ का सबसे अच्छा व्यवहार नहीं है।
"Paani pilata hai yeh" (he serves water to others)
See how shamelessly he's laughing after saying that. pic.twitter.com/xl4WKuVkoP
— ` (@WorshipDhoni) May 30, 2025
Look at the gesture of Virat Kohli, mocking a youngster by saying, "Yeh toh paani pilata hai."
That's why this arrogant piece of trash couldn't touch the trophy for 17 years.
If God is real, he will be sent back empty-handed again.
We are coming to Ahmedabad to serve you karma. pic.twitter.com/iAQlL4tyZp— Nishant (@NishantMShakya) May 29, 2025
Virat Kohli didn’t just say it once, he said it twice: 'ye to paani pilata hai'. What an absolutely disgusting attitude. He has zero respect for anyone,whether it’s a senior,a junior and not even for the people who share the field with him. pic.twitter.com/0LopR11Fcy
— Rohan💫 (@rohann__45) May 29, 2025
Kohli saying "yeh paani pilata hai" while pointing towards debutant Musheer Khan.
Shameful. https://t.co/XgqQXzeAWK
— Dhillon (@sehajdhillon_) May 29, 2025
विराट कोहली के बचाव में भी आए फैंस :-
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस इसे उनके खिलाफ एजेंडा बता रहे हैं। इस बीच एक फैन ने लिखा, “कुछ ओवर पहले मुशीर टाइमआउट में ड्रिंक्स लेकर आए थे, तो कोहली कह रहे थे कि कुछ मिनट पहले ही वो पानी लेकर आए थे और अब उन्हें बैटिंग करने आना पड़ा है। लेकिन आप लोग कोहली से नफरत में इतने अंधे हो गए हैं कि अपने मन में ही चीजें बना लेते हैं।”
Few overs ago, Musheer brought drinks in timeout.
So Kohli was saying that just few minutes ago he was bringing water and now he had to come to bat. You people are so blind in your hate for Kohli that you make up things in your mind. https://t.co/JQYLlY299X— nitin (@Nitin__10) May 29, 2025
विराट कोहली ने मुशीर को गिफ्ट किया था बैट :-
आईपीएल 2025 के दौरान जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया था। तब मैच के बाद मुशीर खान को विराट कोहली ने अपना बैट गिफ्ट किया था। उस समय इसकी वीडियो पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल पेज पर भी शेयर की थी।
Imagine hating & abusing a pure soul like Virat Kohli by making up a false story who loves & supports each & every youngster.
— leisha (@katyxkohli17) May 29, 2025
तब मुशीर खान उसमें काफी खुश नजर आ रहे थे और पंजाब किंग्स के अपने टीममेट्स को विराट कोहली का बल्ला दिखा रहे थे। उसमें मुशीर खान को विराट कोहली को ‘भैया’ कहते हुए सुना गया था। लेकिन अब मुशीर खान अपने आईपीएल डेब्यू पर 3 गेंद खेलने के बाद डक पर आउट हो गए।
आईपीएल फाइनल में पहुंची आरसीबी :-
आईपीएल 2025 के क्वालीफ़ायर-1 में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों पर ढेर हो गई थी। इस मैच में अपनी टीम के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 और यश दयाल ने 2 विकेट चटकाए थे। वहीं इस लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके चलते हुए अब आरसीबी ने 3 जून को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके बाद अब पंजाब किंग्स को फाइनल में जाने के लिए मुंबई बनाम गुजरात एलिमिनेटर की विजेता के खिलाफ क्वालीफ़ायर 2 जीतना होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।