IPL 2026: आईपीएल 2026 के आगामी सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस बार एक अच्छी टीम तैयार की है। क्यूंकि इस बार सीएसके की टीम ने मिनी ऑक्शन में कुल 9 खिलाड़ियों को खरीद कर अपने साथ जोड़ा है। वहीं इनमें इस बार कई युवा भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। तभी तो इस टीम ने मिनी ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों पर काफी पैसे लुटाए हैं। इसके अलावा चलिए आज उन 5 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनपर आईपीएल 2026 के सीजन में एमएस धोनी अपनी नजर रखने वाले हैं।
1. प्रशांत वीर :-
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है। इसके चलते हुए अब वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए हैं।

इसके अलावा वह बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर बॉलर हैं और समय पड़ने पर दुमदार बल्लेबाजी करना भी जानते हैं। तभी तो इस बार CSK की टीम ने उनपर करोड़ों खर्च किए हैं। इसके चलते हुए अब वह सीएसके में रवींद्र जडेजा की कमी को भी पूरा कर सकते हैं। इसी के चलते हुए प्रशांत वीर पर इस बार धोनी की नजर रहेगी।
2. कार्तिक शर्मा :-
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कार्तिक शर्मा को भी 14.20 करोड़ में ही खरीदा है। इसके अलावा यह भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

क्यूंकि वह भी बल्लेबाजी के अलावा अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इसके चलते हुए ही इस बार CSK की टीम ने उनपर इतने करोड़ों लुटाए हैं। वहीं इस बार आगामी आईपीएल सीजन में कार्तिक शर्मा पर भी धोनी की नजर रहने वाली है।
3. सरफराज खान :-
इसके अलावा इस बार आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के पहले राउंडर में अनसोल्ड रहने वाले सरफराज खान को दूसरे राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सरफराज को 75 लाख में खरीद कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। लेकिन इस समय वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

अभी हाल ही में उन्होंने 15 गेंदों पर फिफ्टी भी लगाई थी। वहीं इस समय वह 28 साल के हो चुके हैं लेकिन उनको ज्यादा आईपीएल खेलने का अनुभव नहीं है। इसके अलावा आईपीएल के 3 सीजन वह अनसोल्ड रहे थे। जबकि इस बार चेन्नई की टीम में अकार उनको धोनी से भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
4. आयुष म्हात्रे :-

आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने युवा आयुष म्हात्रे को रिटेन कर लिया था। क्यूंकि यह दाएं हाथ के खिलाड़ी आयुष म्हात्रे अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2025 के सीजन में भी सीएसके के लिए कई तूफानी पारी भी खेली थी।
5. डेवाल्ड ब्रेविस :-
दक्षिण अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था। इसके अलावा वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

क्यूंकि ब्रेविस जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उससे वह किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं। तभी तो इस बार के आगामी सीजन में CSK के इन युवा स्टार खिलाड़िओं पर एमएस धोनी की नजर रखेंगे और निखारने की पूरी कोशिश करेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

