Sunday, July 6

Jacob Oram appointed New Zealand bowling coach for Test series in India

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने भारत दौरे पर खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक बड़ी चाल चली है। उन्होंने पूर्व फास्ट बॉलिंग आलराउंडर जैकब ओरम (Jacob Oram) को अपनी टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से खेली जाने वाली यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के लिए बेहद ही अहम है, जिसका क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

कौन है जैकब ओरम?

Jacob Oram appointed New Zealand bowling coach for Test series in India

न्यूजीलैंड के जैकब ओरम (Jacob Oram) बाएँ हाथ के बल्लेबाज और दाएँ हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2001 में अन्तर्राष्ट्रीय करियर शुरू किया था और 2012 में अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था। उन्होंने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 33 टेस्ट, 160 वनडे और 36 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमशः 60, 173 और 19 विकेट दर्ज हैं।

ओरम ने अपने करियर में कीवी टीम की ओर से तीन क्रिकेट वर्ल्ड कप और 4 टी20 वर्ल्ड कप भी खेले हैं। इसके अलावा, वह भारत में 1 टेस्ट, 13 वनडे और 1 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों की ओर से 18 आईपीएल मुकाबला भी खेला है।

Jacob Oram appointed New Zealand bowling coach for Test series in India

46 वर्षीय ओरम हाल ही में अमेरिका में हुए टी20 विश्व कप के दौरान बॉलिंग कोच के बॉलिंग कोच भी थे। इसके अलावा, उन्होंने 2022 में घरेलू सरजमीं  पर होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड की महिला टीम के साथ भी बॉलिंग कोच की भूमिका निभाई थी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने एक बयान में कहा

229 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाला यह खिलाड़ी (जैकब ओरम) आधिकारिक तौर पर ब्लैककैप्स स्टाफ में शामिल हो गया है। उसने पिछले साल बांग्लादेश के टेस्ट दौरे, फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बॉलिंग कोच के रूप में टीम का समर्थन किया था।

बता दें कि, न्यूजीलैंड के पास तीन संस्करणों में दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है, क्योंकि वे वर्तमान में 50 प्रतिशत अंकों के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर हैं। वह इस चैंपियनशिप के पहले संस्करण के विजेता भी रहे हैं।

Jacob Oram appointed New Zealand bowling coach for Test series in India

जैकब ओरम ओरम ने कहा

ऐसी टीम के साथ फिर से जुड़ना जो मेरे लिए बहुत मायने रखती है और जो मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रही है, वास्तव में सम्मान की बात है। हाल ही में मुझे जो अवसर मिले हैं, उनसे मुझे यह समझने में मदद मिली है कि यह टीम किस दिशा में जा रही है और मैं आगामी सत्रों में इस काम को जारी रखने के लिए उत्साहित हूं। ब्लैककैप्स की गेंदबाजी में प्रतिभा की एक नई लहर आ रही है और मुझे उम्मीद है कि मैं अपना ज्ञान और अनुभव उनके साथ साझा कर सकता हूँ, ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की चुनौतियों के लिए सर्वश्रेष्ठ तरीके से तैयार करने में मदद मिल सके।

गौरतलब हो कि, न्यूजीलैंड को भारत दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच 16 से 20 अक्टूबर तक बेंगलुरु में, दूसरा मैच 24 से 28 अक्टूबर तक पुणे में और तीसरा मैच 01 से 05 नवंबर तक मुंबई में खेला जाएगा।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version