इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के चौथे मैच के बाद आईसीसी की तरफ से नई रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में भारत के युवा बल्लेबाज और इंग्लैंड सीरीज में दो बार शतकवीर यशस्वी जायसवाल को फायदा मिलते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। माना जा रहा है कि जायसवाल अगर इसी अंदाज में खेलते रहे तो वो अगली लिस्ट जारी होने तक दुनिया के टॉप 10 बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिग में शामिल हो जाएंगे। जायसावाल के अलावा पाकिस्तान के बल्लेबाज को इस लिस्ट में नुकसाल हुआ है और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को फायदा मिला है।
जायसवाल ने 12वें पायदान पर छलांग मारी
भारत के लिए सबसे युवा बल्लेबाज व ओपनर की भूमिका निभाने वाले यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड की सीरीज में दो बार दोहरा शतक लगाया है। जिस कारण से वो आईसीसी के द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग की लिस्ट में 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से भी आगे निकल गए हैं। इससे पहले जो रैंकिंग आई थी, उसमें जायसवाल 699 की रेटिंग के साथ 15वें स्थान पर थे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के बाद जायसवाल की रेटिंग बढ़कर 727 हो गई है। यही कारण है कि वो 12वें स्थान पर आए हैं। कप्तान रोहित शर्मा के इस लिस्ट के आने के बाद एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो 13वें और ऋषभ पंत 14वें स्थान पर खिसक गए हैं।
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन नंबर 1 कुर्सी पर बने हुए हैं। विलियमसन की रेटिंग 893 है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 818 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जिसका मतलब हुआ कि टॉप 2 की रैंकिंग में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज जो रूट को फायदा मिला है। उन्होंने सीधे 2 स्थान की छलांग लगाई है। इससे पहले वो पांचवे स्थान पर थे, लेकिन अब तीसरे स्थान पर विराजमान हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: जो रूट बने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, तोड़ा स्मिथ का रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on