Wednesday, July 16

James Anderson : इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाद जेम्स एंडरसन अब अपना अंतिम मुकाबला खेल रहे है। यह मुकाबला वो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरेंगे। यह उनके करियर का अंतिम मुकबला भी है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस समय जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।

image source : X

James Anderson अब तक जेम्स एंडरसन ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में कुल 700 विकेट अपने नाम कर लिए है। इस मुकाबले में भी एंडरसन ने अभी तक एक विकेट अपने नाम कर लिया है। इसके बाद अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले से पहले एंडरसन ने उस बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है जिससे उनको सबसे ज्यादा डर लगता था।

James Anderson जेम्स एंडरसन को सचिन तेंदुलकर से लगता था सबसे जयदा डर :-

James Anderson अपने क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलने से पहले जेम्स एंडरसन ने एक इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करना हमेशा उनके लिए चुनौती भरा रहा है तो उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिया।

image source : X

James Anderson जेम्स एंडरसन ने बताया कि सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज रहे है। जिनके सामने गेंदबाजी करना मेरे लिए हमेशा काफी चुनौती भरा रहा था। इसी के साथ उन्होंने अपने बेस्ट विकेट के बारे में भी बताया। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडरसन ने कहा कि 2013 में ट्रेंट ब्रिज में हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क को बोल्ड करना उनके करियर का बेस्ट विकेट में से एक रहा है।

James Anderson वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलेंगे जेम्स एंडरसन :-

James Anderson अपने क्रिकेट करियर के इस अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जेम्स एंडरसन एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते है। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए जेम्स एंडरसन इस मुकाबले में 13 विकेट ले लेते है तो वो मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे।

image source : X

वहीं इस मुकाबले में एंडरसन अगर 9 विकेट ले लेते है तो वह वॉर्न के 708 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे और टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। क्यूंकि इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अभी तक इस मुकाबले से पहले तक 700 विकेट अपने नाम किए हुए है। अब इस मुकाबले में खेलते हुए अभी तक उन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम कर लिया है। अब टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के नाम अभी तक कुल 701 विकेट हो गए है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया डूरंड कप का शुभारंभ, हमें भारतीय फुटबॉल के उत्थान के लिए मिलकर काम करना होगा 

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version