जम्मू में खेले जा रहे एक निजी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया हैं। जम्मू के खिलाड़ी फुरकान उल हक भट के हेलमेट पर फिलिस्तीन के झंडे का निशान दिखाई देने का मामला सामने आया है। इस घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
यह मामला जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग के एक मैच का है, जो जम्मू के केसी डोर, मुठी इलाके में खेला जा रहा था। सोशल मीडिया पर इस मैच का वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं, जिनमें फुरकान उल हक भट अपने हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
फुरकान ने फिलिस्तीन का झंडा लगाकर की बल्लेबाजी

फुरकान उल हक भट पुलवामा जिले के तंगीपोरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम ताजमुल हुसैन भट बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं, जिसके बाद पुलिस ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटना से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती थी, इसी वजह से तुरंत जांच शुरू की गई। थाना डोमाना में बीएनएसएस की धारा 173(3) के तहत प्रारंभिक जांच दर्ज की गई है।
किस मकसद से पहना गया फिलिस्तीन के झंडे वाला हेलमेट
जांच के दौरान पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि खिलाड़ी ने यह निशान किस मकसद से लगाया, उसकी मंशा क्या थी और क्या इसके पीछे कोई सोची-समझी योजना या किसी संगठन से जुड़ाव तो नहीं है। इसके साथ ही खिलाड़ी की पृष्ठभूमि, सोशल मीडिया गतिविधियों और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी।
पुलिस ने सबसे पहले खिलाड़ी से इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा टूर्नामेंट के आयोजकों से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या मैच के दौरान इस तरह के झंडे या प्रतीक इस्तेमाल करने को लेकर कोई नियम बनाए गए थे और अगर थे, तो उन पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया।
कोई आपराधिक मामला नहीं हुआ हैं दर्ज
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आयोजन के दौरान सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था कैसी थी। अधिकारियों ने साफ किया है कि फिलहाल किसी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
यह केवल शुरुआती जांच है और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा। अगर जांच में किसी तरह की गलत मंशा या नियमों के उल्लंघन की बात सामने आती है, तो संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।







