एशेज 2025-26 सीरीज में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को लगातार हार झेलनी पड़ी। हालांकि इंग्लिश टीम ने चौथे टेस्ट में वापसी करते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 15 सालों से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर चला आ रहा हार का सिलसिला भी तोड़ दिया।
इंग्लैंड दौरे का अंत भी जीत के साथ करना चाहेगी। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 4 जनवरी 2026 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने मैच शुरू होने से 48 घंटे पहले ही अपनी प्लेइंग-12 घोषित कर दी है।
बशीर और मैथ्यू पॉट्स को मिला प्लेइंग 12 में मौका

इस आखिरी टेस्ट के लिए घोषित टीम से तेज गेंदबाज गस एटिंकसन को बाहर कर दिया गया है, जो बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का हिस्सा थे। वो चोट के चलते हट गए हैं। इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट के लिए स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर को टीम में शामिल किया है। उन्हें इस पूरी टेस्ट सीरीज में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है।
सिडनी की पिच को देखते हुए माना जा रहा है कि बशीर को इस मुकाबले में खेलने का अवसर मिल सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मैथ्यू पोट्स को भी इंग्लैंड की प्लेइंग-12 में जगह दी गई है। इंग्लैंड की अंतिम प्लेइंग-11 का फैसला टॉस के समय किया जाएगा, जिसमें अभी एक और खिलाड़ी को बाहर बैठना होगा।
अंतिम मुकाबला जीतना चाहेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड ने आखिरी मैच में जीत दर्ज की थी जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं। उनका इरादा इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को हाई नोट पर ख़त्म करने का होगा। पिछले मैच में उन्होंने जैसे तैसे करके 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
इंग्लैंड की टीम को यह सीरीज हार काफी चुभ रही होगी। क्योंकि, वो मौकों को भुनाने में सफल नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम चोटों के चलते अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को खिलाने में सफल नहीं रही हैं। उसके बाद भी उन्होंने आसानी से एशेज रिटेन कर ली हैं।
सिडनी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, मैथ्यू पोट्स, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग।







